कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

एनडीए आज जारी करेगा अपना संयुक्त घोषणा पत्र, कई दिग्गज नेता रहेंगे मौजूद, (समय-सुबह 10 बजे)

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी माहौल गर्म है। हर दल मतदाताओं को लुभाने में जुटा है। इस बीच आज शुक्रवार (31 अक्टूबर) को एनडीए अपना संयुक्त घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी करने जा रहा है। एनडीए पटना स्थित मौर्य होटल में सुबह 10 बजे अपना घोषणा पत्र जारी करेगा। इस मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा, जीतन राम मांझी, चिराग पासवान समेत एनडीए के सभी सहयोगी दलों के शीर्ष नेता मौजूद रहेंगे। एनडीए का यह घोषणापत्र महिलाओं, युवाओं और किसानों पर केंद्रित रहने की संभावना है। पार्टी रोजगार और उद्योग-धंधों को बढ़ावा देने के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा कर सकती है।

तेजस्वी की ताबड़तोड़ रैली, मुंगेर,खगड़िया, बेगूसराय और समस्तीपुर में करेंगे जनसभा

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपने चुनावी अभियान के तहत बिहार के मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय और समस्तीपुर जिलों में एक के बाद एक चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। तेजस्वी की पहली सभा सुबह 11 बजे मुंगेर में आयोजित होगी, जिसके बाद वे खगड़िया, बेगूसराय और समस्तीपुर में भी जनसभा करेंगे। इन जनसभाओं में वे महागठबंधन के प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से समर्थन की अपील करेंगे। माना जा रहा है कि अपने भाषणों में तेजस्वी बेरोज़गारी, महंगाई, शिक्षा और किसानों के मुद्दों को प्रमुखता से उठाएंगे।

कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन, इन मुद्दों पर होगी चर्चा, समय (दोपहर 1 बजे)

कांग्रेस कार्यालय में आज दोपहर 1 बजे एक महत्वपूर्ण प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी। इस दौरान पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ प्रदेश अध्यक्ष भी मौजूद रह सकते हैं। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति और प्रचार अभियान से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणाएं की जा सकती हैं।

ये भी पढ़ें- वैशाली में सभा में बेकाबू भीड़, पुलिस ने चलाए डंडे , चिराग बोले – लाठी मत चलाओ, लोगों को चोट मत पहुंचाओ