CG Weather Update : रायपुर. चक्रवात मोंथा का असर फिलहाल समाप्त नहीं हुआ है. शुक्रवार को कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज-चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है. इसके अलावा एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी वर्षा होने और वज्रपात होने आशंका है. वर्षा का क्षेत्र मुख्यतः मध्य छत्तीसगढ़ रहेगा. 24 घंटे बाद एक नवंबर को वर्षा का क्षेत्र उत्तर छत्तीसगढ़ रहेगा.

मोंथा का अवशेष चिन्हित निम्न दाब के रूप में पूर्वी विदर्भ और उससे लगे दक्षिण छत्तीसगढ़ के ऊपर स्थित है. यह उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है. इसके साथ तो ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण 7.6 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. इसके उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ते हुए पूर्वी मध्यप्रदेश और उससे लगे उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर गमन करते हुए निम्न दाब के क्षेत्र के रूप में अगले 24 घंटे में परिवर्तित होने की संभावना है.
6 सेमी तक बारिश
मौथा चक्रवात के प्रभाव से कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है. प्रदेश में सर्वाधिक 6 सेमी बारिश बड़े बचेली में हुई. इसके अलावा भोपालपटनम में 4 सेमी, कुसमी में 3 सेमी, कुटरू, गंगालूर, भैरमगढ़, दुर्गकोंदल और नारायणपुर में 2 सेमी, औंधी, सामरी, कांसाबेल, उसूर, मानपुर, जगदलपुर, ओरछा, बिहारपुर, कुआकोडा, कटघोरा, बुलबुला सहित बस्तर और बीजापुर में एक-एक सेमी बारिश हुई. रायपुर में भी तड़के हल्की बारिश हुई. इसके बाद दिनभर बादल छाए रहे.
अगले 3 घंटों के लिए अलर्ट जारी
प्रदेश के कई इलाकों में अगले 3 घंटों के लिए मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. जशपुर, बलरामपुर, में बादल गरजने, आकाशीय बिजली और तेज हवा (30-40 KMPH) के साथ मध्यम वर्षा की संभावना है. वहीं रायगढ़, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा मरवाही, सुरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर में मध्यम बारिश हो सकती है.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
मौसम विभाग ने राजधानी रायपुर में आज बादल छाने और हल्की बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

