UP Weather Today: चक्रवात मोंथा का कहर उत्तर प्रदेश में जारी है। प्रदेश के पूर्वी संभाग में चक्रवात मोंथा का बड़ा असर देखने को मिलेगा। आज प्रदेश के गरज-चमक के साथ भारी बारिश की संभावना जताई है। सात ही आकाशीय बिजली गिरने के भी आसार जताए गए हैं। पूर्वानुमान है कि आज पूर्वी यूपी में झोंकेदार हवाएं भी चल सकती हैं।
इन जिलों में होगी बारिश
मौमस जानकारों (UP Weather Today) कि माने तो आज संतकबीरनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, गाजीपुर, देवरिया, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, बस्ती कुशीनगर और सिद्धार्थनगर जिले के आस-पास के इलाके में जमकर बादल बरस सकते हैं। यूपी में अगले 24 घण्टे में 3 से 6 डिग्री सेल्सियस तक अधिकतम तापमान में कमी आ सकती है।
READ MORE: Ayodhya Ramlala Aarti Live Darshan 31 October: श्री रामलला सरकार का दिव्य श्रृंगार, यहां कीजिए अलौकिक दर्शन
मौसम वैज्ञानिकों कहना है कि आज लखनऊ में आसमान में थोड़े बादल नजर आएंगे। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। आज यहां अधिकतम तापमान 26 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। गुरूवार को वाराणसी, झांसी, बलिया, बहराइच, अलीगढ़ में तापमाम में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें 

