अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां भालू के हमले में एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीण जब तक कुछ समझ पाते, तब तक भालू महिला को अपने पंजों में दबाकर जंगल की ओर घसीटकर ले गया। यह पूरा मामला दक्षिण वन मंडल अंतर्गत केशवाही वन परिक्षेत्र का है।
सूत्रों के अनुसार, ग्राम निमहा टोला निवासी गुड्डी यादव (42) सुबह रोजाना की तरह अपने मवेशी चराने जंगल की ओर गई थी। इसी दौरान झाड़ियों के पास छिपे बैठे एक जंगली भालू ने अचानक उस पर हमला कर दिया। गुड्डी यादव के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक भालू उसे जंगल के अंदर खींच ले गया। शाम होते-होते जब गुड्डी यादव घर नहीं लौटी तो ग्रामीणों ने मशालें जलाकर उसकी तलाश शुरू की। लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद जब वे जंगल के भीतर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि भालू उसके शव के पास बैठा हुआ है और बार-बार उसके आसपास घूम रहा है।
ये भी पढ़ें: सीएम डॉ. मोहन यादव ने एक और संकल्प किया पूरा, नर्मदा में छोड़े मगरमच्छ, जानें क्या होगा फायदा ?
ग्रामीणों ने मशालें जलाकर और जोर-जोर से चिल्लाकर किसी तरह भालू को वहां से भगाया। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। जिन्होंने ग्रामीणों की मदद से शव को जंगल से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से केशवाही और आसपास के इलाकों में भालुओं का लगातार मूवमेंट देखा जा रहा है। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
ये भी पढ़ें: हावड़ा मेल के स्लीपर कोच में मिला 10 फीट लंबा अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, Video वायरल
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले एक महीने में भालू दिखने की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन वन विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। अब इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है। वहीं ग्रामीण वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं। वहीं इस मामले में वन मंडलाधिकारी श्रद्धा पंद्रे ने बताया कि कुछ लोग जंगल के दुर्गम क्षेत्र में बकरी मवेशी चराने गए थे। जहां अचानक भालू ने अटैक कर दिया, जिससे एक महिला की मौत हो गई। जब भालू ने अटैक किया था उस वक्त उनके अन्य साथी वहां से जान बचाकर भाग गए थे। इस घटना के बाद वैधानिक कार्रवाई कर आगे की प्रक्रिया की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

