CG Morning News : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दो दिवसीय छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं. वे 31 अक्टूबर शुक्रवार की रात 8.10 बजे नियमित विमान से रायपुर पहुंचेंगे. विमानतल से सीधे राजभवन जाएंगे और रात्रि विश्राम राजभवन में करेंगे. दूसरे दिन एक नवंबर शनिवार को छत्तीसगढ़ विधानसभा के नवीन भवन के लोकार्पण समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम से लौटकर पुनः राजभवन आएंगे और राजभवन में मेल-मुलाकात के बाद शाम 5.15 बजे नियमित विमान से नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

CM साय रन फॉर यूनिटी में होंगे शामिल…

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 8 बजे वे सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे. इसके बाद सुबह 8:10 बजे “रन फॉर यूनिटी” में भाग लेंगे. मुख्यमंत्री सुबह 11 बजे राष्ट्रीय एकता दिवस के मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे और दोपहर 12 बजे मंत्रालय के लिए रवाना होंगे. शाम 5:30 बजे तक वे मंत्रालय में विभिन्न तैयारियों को लेकर बैठक लेंगे.

रायपुर महाबंद का आह्वान

राजधानी रायपुर के तेलीबांधा वीआईपी चौक में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने की घटना के विरोध में जोहार छत्तीसगढ़ पार्टी ने राज्योत्सव से एक दिन पहले 31 अक्टूबर यानी आज रायपुर बंद का आह्वान किया है. हालांकि छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स ने रायपुर बंद काे समर्थन नहीं दिया है. शुक्रवार को सभी दुकानें खुली रहेंगी. वहीं प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने भी कहा, हमें कोई सूचना नहीं है. सभी स्कूल खुले रहेंगे.

राष्ट्रीय एकता दिवस परेड आज

 रायपुर के माना स्थित छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल की चौथी वाहिनी में “राष्ट्रीय एकता दिवस परेड” का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित हो रहा है. इस समारोह में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे.

राष्ट्रीय एकता दिवस पर आज कई कार्यक्रम

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर आज पूरे प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर राज्य के सभी शासकीय कार्यालयों, स्कूलों और संस्थानों में सुबह 10:30 बजे एकता शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही “रन फॉर यूनिटी”, निबंध, वाद-विवाद और एकता रैलियों जैसे कार्यक्रम भी होंगे.

भाजपा का यूनिटी मार्च आज

रायपुर. आज लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती है. भारत सरकार का युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय सरदार पटेल की 150वीं जयंती को यादगार बनाने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर ‘सरदार <@>150 यूनिटी मार्च’ का आयोजन कर रहा है. छत्तीसगढ़ में यह आयोजन आज से 25 नवंबर के बीच होगा. इसी कड़ी में भाजपा शहर जिला भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले राजधानी के शास्त्री चौक से सुबह 7 बजे एकता मार्च (यूनिटी मार्च) का आयोजन किया गया है.

यह आयोजन शास्त्री चौक में पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर माल्यापण कर प्रारंभ होगा, जो शारदा चौक होते हुए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के प्रतिमा स्थल तक जाएगा. इस यूनिटी मार्च में भाजपा के विधायक, पार्टी पदाधिकारी, जिला व मोर्चा के पदाधिकारियों के अलावा विद्यार्थीगण व गणमान्य नागरिक शामिल होंगे. इस आयोजन का उद्देश्य देशभर के युवाओं को एक भारत और आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रेरित करना है.

रायपुर में आज के कार्यक्रम 

प्रेस कॉन्फ्रेंस

संस्था- जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़

स्थान- जोगी निवास, सीएम हाउस रोड, सिविल लाइन्स

समय- सुबह 11 बजे से

राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन छत्तीसगढ़ समाज पार्टी का 26वां राज्योत्सव

संस्था- छत्तीसगढ़ समाज पार्टी

स्थान- साहू भवन, टिकरापारा

समय दोहपर 2 बजे से

कुम्हारी में आज से भागवत कथा

तरपोंगी. पटेल पारा वार्ड क्रमांक 3 कुम्हारी (दुर्ग) में 31 अक्टूबर से 8 नवम्बर तक संगीतमय भागवत महापुराण का आयोजन रखा गया है. जिसके कथा वाचक पं लिखेश्वर महाराज तरपोंगी वाले है. कथा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे तक है. यह भागवत कथा का आयोजन पटेल परिवार द्वारा रखा गया है.