India-China Trade: चीन ने भारतीय कंपनियों को रेअर अर्थ मिनरल्स (Rare Earth Minerals) के आयात के लिए लाइसेंस दिया है। विदेश मंत्रालय ने विगत गुरुवार को इस बात की जानकारी दी। भारत को दुर्लभ पृथ्वी खनिजों की आपूर्ति पर प्रतिबंधों में ढील देने का चीन का यह फैसला ऐसे समय में आया है जब दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को सामान्य बनाने के प्रयास कर रहे हैं। वहीं शी जिनपिंग के इस फैसले से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की निंद उड़ गई है।
बता दें कि बीजिंग ने पिछले साल कई देशों को आपूर्ति रोक दी थी। रेअर अर्थ मिनरल्स को इलेक्ट्रिक वाहनों, ड्रोन और बैटरी स्टोरेज सहित उच्च-स्तरीय तकनीकी उत्पादों के लिए महत्वपूर्ण माना जाता है। वैश्विक स्तर पर महत्वपूर्ण दुर्लभ खनिजों की आपूर्ति श्रृंखला में चीन की प्रमुख भूमिका है।

भारतीय कंपनियों को चीन ने दिया लाइसेंस
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि कुछ भारतीय कंपनियों को चीन से रेअर अर्थ मिनरल्स के आयात के लिए लाइसेंस प्राप्त हुए हैं। हालांकि, उन्होंने इस बारे में विस्तार से कुछ नहीं बताया।
दोनों देशों के बीच बेहतर संबंध बनाने की पहल
चीन ने दो हफ्ते पहले रेअर अर्थ मिनरल्स, लिथियम बैटरी और दुर्लभ पृथ्वी खनिज आधारित सुपरहार्ड सामग्रियों से संबंधित प्रौद्योगिकियों और उपकरणों के निर्यात पर नए प्रतिबंधों की घोषणा की थी। भारतीय कंपनियों को लाइसेंस देने के चीन के फैसले को दोनों पक्षों के बीच संबंधों को फिर से बेहतर बनाने के समग्र प्रयासों के हिस्से के रूप में देखा जा रहा है। पिछले कुछ महीनों में, दोनों पक्षों ने संबंधों को फिर से बेहतर बनाने के लिए कई पहल की हैं, जिनमें कैलाश मानसरोवर यात्रा को फिर से शुरू करना और भारत द्वारा चीनी नागरिकों को पर्यटक वीजा जारी करना शामिल है।
रेअर अर्थ मिनरल्स के खनन में चीन की बड़ी भूमिका
ग्लोबल रेअर अर्थ मिनरल्स के खनन में चीन का योगदान लगभग 70 फीसदी है, जिससे दुर्लभ पृथ्वी खनिजों की वैश्विक सप्लाई चेन में इसकी भूमिका काफी महत्वपूर्ण है। चीन 2023 तक भारत को भारी मात्रा में उर्वरक निर्यात करता था। हालांकि, बीजिंग ने पिछले साल कई देशों को आपूर्ति रोक दी थी। उसने जून में प्रतिबंध हटा लिए, लेकिन भारत को निर्यात फिर से शुरू करने के मानदंडों में ढील नहीं दी।
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

