कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शराब की अवैध फैक्ट्री मामले में आरोपी के तार हरियाणा से जुड़े हैं। हरियाणा के सोनीपत गोदन किसान कांग्रेस अध्यक्ष शराब की अवैध फैक्ट्री चला रहा था। मामले में आबकारी विभाग ने तीन और आरोपी बनाए है।
करीब 06 करोड रुपए की शराब और सामान जब्त
दरअसल घाटीगांव स्थित फार्म हाउस पर शराब की अवैध फैक्ट्री चल रही थी। मामले में हरियाणा और एमपी के कुल पांच लोग गिरफ्तार हुए थे। मौके से करीब 06 करोड रुपए की शराब और सामान जब्त हुआ था। आबकारी विभाग में अवैध शराब बनाने का केस दर्ज है।
घाटीगांव स्थित फार्म हाउस के मालिक सुरेंद्र सिंह तोमर को भी आरोपी बनाया है। हरियाणा सोनीपत गोदन का किसान कांग्रेस अध्यक्ष भी आरोपी बना है। सोनीपत निवासी रणदीप मलिक उर्फ करण शर्मा को भी आरोपी बनाया है। अवैध शराब फैक्ट्री का मालिकरणदीप मलिक है। आबकारी विभाग की टीम आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

