Women World cup 2025 Final : भारत और श्रीलंका की सरजमीं पर खेला जा रहा महिला वनडे विश्व कप 2025 आखिरी पड़ाव पर है. फाइनल की दोनों टीमें तय हो चुकी हैं. साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को मात देकर फाइनल का टिकट पाया था, जबकि भारत ने 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात देकर फाइनल में एंट्री मारी है. खिताब कोई भी जीते, इस बार फाइनल में इतिहास लिखा जाना तय है. ये वर्ल्ड कप इतिहास के पन्नों में एक खास वजह से दर्ज होगा. वो खास वजह है नया वर्ल्ड कप चैंपियन, जी हैं, इस बार खिताबी जंग में वो दोनों टीमें पहुंची हैं, जिन्होंने इतिहास में एक बार भी ट्रॉफी नहीं उठाई. इसलिए इस बार नया चैंपियन मिलेगा, जो पहली बार ट्रॉफी उठाकर इतिहास रच देगा.

महिला वनडे विश्व कप 2025 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था. ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, भारत और साउथ अफ्रीका, इन्हीं टीमों ने फाइनल होने की संभावना थी और वही हुआ. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का फाइनल में नहीं पहुंचना फैंस को हैरान कर रहा है, क्योंकि यह दोनों टीमें पहले विश्व कप जीत चुकी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 7 बार खिताब उठाया है. उसके वो सबसे ज्यादा खिताब जीतने वाली महिला टीम है, लेकिन इस बार दुनिया को नया विश्व विजेता मिलने जा रहा है.
Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …
पहली बार होने जा ऐसा
महिला वनडे विश्व कप का इतिहास देखें तो ऐसा पहली बार हो रहा है कि इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई भी एक टीम फाइनल नहीं खेलेगी. पहला विश्व कप 1973 में हुआ था, जिसे इंग्लैंड ने जीता था. अभी तक कुल 12 संस्करण हो चुके हैं. यह 13वां संस्करण है.
तीसरी बार फाइनल में भारत
टीम इंडिया तीसरी बार महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में पहुंची है. आखिरी दफा वो 2005 और 2007 में खिताबी जंग में उतरी थी, लेकिन दोनों मौकों पर उसे हार झेलनी पड़ी थी. 2005 में दक्षिण अफ्रीका में खेले गए वनडे विश्व कप में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से था. कंगारू टीम ने 215 रन बनाए थे, इस टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 46 ओवर में 117 रन पर सिमट गई थी और 98 रन से हारकर खिताब जीतने से चूक गई थी.
Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …
2017 में 9 रनों से हारी थी टीम इंडिया
साल 2017 के फाइनल में उसे इंग्लैंड के खिलाफ 9 रन के मामूली अंतर से हार मिली थी. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 228 रन बनाए थे. 229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम 48.4 ओवर में 219 रन पर सिमट गई थी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

