शुभम जायसवाल, राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में अवैध ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़ हुआ है। पचोर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक महिला भी शामिल है। राजस्थान से लाकर एमपी में सप्लाई करते थे।

राजगढ़ जिले की पचोर थाना पुलिस ने अवैध रूप से बिना लाइसेंस ड्रग्स की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। मुखबिर की सूचना पर की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने एक स्विफ्ट कार (क्रमांक HR72B4066) को रोककर तलाशी ली। जिसमें से करीब 6.5 लाख रुपये की अवैध नशीली दवाइयां, इंजेक्शन, सीरिंज और अन्य प्रतिबंधित सामग्री बरामद की गई।

ये भी पढ़ें: उज्जैन में ड्रग्स का बड़ा खुलासा: 2 ‘डिलीवरी बॉय’ 42 ग्राम MD ड्रग्स के साथ गिरफ्तार, राजस्थान से जुड़े तार

पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक महिला भी शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम शाहिद खान और साजिदा खान, निवासी कैथवाड़ा (राजस्थान) बताए गए हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ है कि ये आरोपी राजस्थान के डीग (भरतपुर) स्थित “राजस्थान मेडिकल” नामक प्रतिष्ठान से अवैध रूप से दवाइयां और इंजेक्शन खरीदते थे और उन्हें मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में सप्लाई करते थे।

ये भी पढ़ें: अवैध शराब फैक्ट्री मामलाः हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष फार्म हाउस में चला रहा था फैक्ट्री, आबकारी विभाग ने 3 और लोगों को बनाया आरोपी

इस अवैध सप्लाई नेटवर्क में राजस्थान मेडिकल के संचालक हनीफ खान की भूमिका भी सामने आई है। जिसे पुलिस ने आरोपी बनाया है। इस मामले में राजगढ़ पुलिस ने राजस्थान प्रशासन को पत्र लिखकर मेडिकल का लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया कि पचोर पुलिस की यह कार्रवाई नशे के बढ़ते कारोबार पर अंकुश लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध ड्रग्स नेटवर्क से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H