भारतीय महिला क्रिकेट टीम अब आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई है. सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से शिकस्त देकर तीसरी बार विश्वकप के फाइनल में जगह बना लिया है. इस शानदार जीत के लिए हर कोई भारतीय टीम को बधाई दे रहा है. इसी कड़ी में मनोरंजन जगत के तमाम सितारों ने भी भारतीय महिला टीम को इस जीत के लिए बधाई दिया है.

सुनील शेट्टी ने जीत को बताया मैजिकल

बता दें कि एक्टर सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) ने भारत की जीत पर खुशी जताते हुए इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर किया है. उन्होंने टीम की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- ‘ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रनों का लक्ष्य काफी बड़ा था. लेकिन हमारा विश्वास उससे भी बड़ा था. जेमिमा रोड्रिग्ज का शानदार शतक और टीम का निडर चेज. फाइनल में टीम इंडिया.’

Read More – मुंबई की सड़कों पर स्पॉट हुई Rekha, ऑल व्हाइट आउटफिट में दिखा स्वैग …

करीना ने दी जीत की बधाई

एक्ट्रेस करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) भारतीय महिला टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए मैच देखने भी पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने टीम इंडिया के साथ अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ‘जैसा कि मैं कहती हूं लड़कियां सब कर सकती हैं. शानदार टीम इंडिया.’ साथ ही उन्होंने जेमिमा की तारीफ करते हुए भी एक स्टोरी शेयर किया है.

राजपाल यादव बोले- हमारी शेरनियां छा गईं

कॉमेडियन-एक्टर राजपाल यादव (Rajpal Yadav) ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताते हुए लिखा, ‘हमारी शेरनियां छा गईं. हम फाइनल में पहुंच गए.’

सैयामी बोलीं- शाबाश लड़कियां

एक्ट्रेस सैयामी खेर (Saiyami Kher) ने टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताते हुए लिखा, ‘हम सब रो रहे हैं. यह जीत बहुत ही खास है. शाबाश लड़कियों.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

वरुण ने जताई खुशी

एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) ने भी इंडिया के फाइनल में पहुंचने पर खुशी जताते हुए स्टोरी शेयर किया है. उन्होंने एक फोटो जेमिमा की शेयर की है और एक में हरमनप्रीत कौर नजर आ रही हैं और फाइनल लिखा हुआ है.

रूपाली गांगुली ने दी बधाई

‘अनुपमा’ फेम टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने भी टीम इंडिया की जीत पर खुशी जताई. उन्होंने टीम इंडिया को विश्वकप के सेमीफाइनल में जीत हासिल करने पर खुशी जताई है.

आयुष्मान ने शेयर किया वीडियो

आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) ने टीम इंडिया की जीत पर जिम से एक वीडियो शेयर किया है. इसमें उन्होंने टीम इंडिया को जीत की बधाई दी है. साथ ही उन्होंने जेमिमा की उनकी शानदार पारी के लिए तारीफ की है.