सुप्रिया पांडेय, रायपुर. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शुक्रवार सुबह देवेंद्र नगर पहुंचकर सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यपर्ण किया और उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने घड़ी चौक स्थित लाल बहादुर शास्त्री की प्रतिमा पर भी पुष्प अर्पित किए. साथ ही मुख्यमंत्री ने घड़ी चौक से जयस्तंभ चौक तक आयोजित ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं भी दौड़ में शामिल हुए. जयस्तंभ चौक पहुंचकर उन्होंने श्याम प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.


इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं को एकता की शपथ दिलाई. कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय एकता दिवस है. एकता दिवस की प्रदेशवासियों को बधाई. इस मौके पर सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया. उन्होंने भारत को सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश बनाया है. साथ ही रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में भी शामिल हुआ.
मुख्यमंत्री ने वीडियो किया जारी
मुख्यमंत्री साय ने सरदार वल्लभभाई पटेल 150वीं जयंती पर सोशल मीडिया में एक वीडियो भी जारी किया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

