गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पति ने 5 महीने की प्रेग्नेंट पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। इतना ही नहीं, हत्या को एक्सीडेंट का रूप देने के लिए उसका सिर पत्थर से कूच दिया। दाहिनी आंख भी निकाल दी। इसके बाद उसे घर से 100 मीटर दूर सड़क किनारे फेंक आया। पत्नी का पर्स और बाकी सामान वहीं पर बिखरा दिया। सड़क से गुजर रहे राहगीर ने लहूलुहान हालत में पड़ा शव देखा, तो डायल 112 को सूचना दी।

दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित

मंगलवार देर रात मुकेश ने पत्नी सुषमा की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद हत्या को एक्सीडेंट दिखाने के लिए शव रोड के किनारे फेंक कर भाग गया। सुषमा के भाई वीर प्रताप यादव ने बताया- मुकेश और सुषमा की 13 फरवरी, 2023 को लव मैरिज हुई थी। शादी के कुछ ही समय बाद ससुराल पक्ष सुषमा पर दहेज के लिए दबाव डालने लगा। पति मुकेश कोई काम नहीं करता है। उसके परिवार में बहन रेनू, मां और मौसा तिलकराम हैं। ये लोग बहन को दहेज के लिए मारते-पीटते थे। 7 लाख रुपए की मांग की थी।

READ MORE: शाहगंज में भीषण सड़क हादसा: तेज रफ्तार बस ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की थम गई सांसें

अब सुषमा को कोई तंग नहीं करेगा

मुकेश ने बताया कि हम 6 भाई और 3 बहनें हैं। सुषमा सबसे छोटी थी। हम लोग खेती-किसानी का काम करते हैं। हमने हैसियत के मुताबिक शादी में हर चीज दी थी। बहन से मारपीट की मई महीने में नवाबगंज थाने में शिकायत दी थी। इसके बाद पुलिस की दबिश पर गांव के लोग और मुकेश के परिवार के लोग उपस्थित हुए थे। उन लोगों ने कहा था कि हम जिम्मेदारी ले रहे हैं, अब सुषमा को कोई तंग नहीं करेगा।

उसके बाद से वह हम लोगों से नहीं मिली थी। मंगलवार देर रात उसकी मौत की खबर मिली। इन लोगों ने मेरी बहन को मार दिया है। जब हमने शव देखा, तो मुंह और आंख पर चोट लगी थी। सिर से ब्लीडिंग हुई थी। देखने से लग रहा था कि गला दबाकर मारा गया। धारदार हथियार दाहिनी आंख में घोंप दिया।

READ MORE: रफ्तार ने छीन ली जिंदगी: ट्राले से टकराई कार, बरेली के 2 कपड़ा व्यापारी की मौत

पत्नी की गला दबाकर हत्या

पुलिस के अनुसार जांच में पता कि कल पति मुकेश यादव दवा कराने के लिए लेकर अपनी पत्नी सुषमा को लेकर गया था। रास्ते में किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। इसके बाद मुकेश ने गन्ने के खेत में ले जाकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। मुकेश ने हाथ में कड़ा पहना था। उसी कड़े से सुषमा के चेहरे पर और आंख पर हमला किया, जिससे चोटें आई हैं।

घटना को अंजाम देने के बाद मुकेश यादव भागने की फिराक में था। लेकिन, उससे पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। सुषमा के भाई वीर प्रताप की शिकायत पर आरोपी पति समेत 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें