इमरान खान, खंडवा। मध्य प्रदेश के पंधाना रोड स्थित धरमकांटा पर सुबह ओवरलोड वाहनों की जांच के दौरान हंगामा हो गया। ओवरलोड डंपर को पकड़कर जब एआरटीओ दीपक मांझी धरमकांटा पर तौल के लिए ले जा रहे थे। तभी क्रेशर व्यवसायी राकेश बंसल पहुंच गए। उनके भी दो डंपर थे। उन्होंने आपत्ति दर्ज कराने के बाद खंडवा से भाजपा विधायक कंचन तनवे के पति मुकेश तनवे को जानकारी दी। विधायक पति तनवे भाजपा के नेताओं के साथ मौके पर पहुंचे। जहां एआरटीओ से विधायक पति, क्रेशर संचालक बंसल की तू-तू, मैं-मैं हुई। बंसल के तू और तनवे के शब्द सुनकर एआरटीओ दीपक मांझी भड़क गए। वे बोले, शासकीय आदमी से बदतमीजी मत करना। तुम शासकीय कार्य में बाधा डाल रहे हो। केस दर्ज कराऊंगा। इसके बाद वे अपनी गाड़ी में बैठकर चले गए। वहीं इस बहस तो तू-तू, मैं-मैं का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
इसके बाद परिवहन विभाग की कार्रवाई के विरोध में स्पेशल संचालक समेत अन्य लोग धरमकांटा के पास बीच सड़क पर धरने पर बैठे गए। इनके साथ विधायक पति मुकेश तनवे समेत भाजपा संगठन के नेता एआरटीओ के खिलाफ धरमकांटा पर धरने पर बैठ गए। करीब 9 बजे से 11 बजे तक पंधाना रोड पर दो घंटे तक जाम रहा। मौके पर पुलिस व तहसीलदार महेश सिंह सोलंकी पहुंचे। उन्होंने मामला शांत कर जाम हटवाया।
ये भी पढ़ें: खंडवा में ‘लव जिहाद’ पीड़ता का अंतिम संस्कार: देर रात आक्रोशित लोगों ने आरोपी के घर में लगाई आग, युवती की मां ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
नियम के साथ कर रहे कार्रवाई- ARTO दीपक
एआरटीओ दीपक मांझी ने इस पूरे मामले को लेकर कहा कि, अवैध काम करने वाले झूठे आरोप लगाते है। हम तो नियम के साथ कार्रवाई कर रहे है। दो ओवरलोड डंपर हमने कार्रवाई के लिए रोके थे। उन्हें कांटे पर लेकर पहुंचे तो बंसल जी वहां आ गए। बोले कि मैं गाड़ी नहीं ले जाने दूंगा। फिर उन्होंने इलेक्ट्रानिक लॉक कर दिया। ये लोग दूसरे व्यक्ति पर दबाव डालने के लिए ऐसे ही झूठे आरोप लगाने के प्रयास करते हैं। अवैध काम करने वाले अपने बचाव में क्या कहेगा। कांटा करेंगे तो प्रूफ हो जाएगा। आगे भी कार्रवाई होगी। कलेक्टर, एसपी व विभाग को सूचित कर दिया है।
क्रेशर संचालक ने लगाए ये आरोप
क्रेशर संचालक राकेश बंसल ने एआरटीओ पर प्रति गाड़ी दो हजार रुपए महीने मांगने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा अगर पैसे नहीं दिया तुझे टारगेट किया जा रहा है मेरी गाड़ियों को पकड़ा जा रहा है। पहले भी 7 तारीख को मेरी गाड़ी पकड़ी गई, उससे भी चालान के बाद छोड़ दिया गया। बार-बार मुझे टारगेट किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: धार से सुनारखेड़ी तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क नहीं: मौत का जाल-गड्ढों में समाई जिंदगी, 25 गांवों की सांसें अटकीं
विधायक पति बोले- खंडवा में ऐसा नहीं चलने देंगे
वहीं कार्रवाई के विरोध में धरने पर बैठे लोगों के साथ खंडवा विधायक पति मुकेश भी बीच सड़क पर बैठ गए। उन्होंने कहा कि लोगों की समस्या यही बैठकर सुनूंगा। पहले भी विधायक जी के निवास पर जनता की सुनवाई में आरटीओ साहब की शिकायत मिली है। आज भी जब फोन आया तो मैं फौरन यहां पहुंच गया। जो मेरी जनता से दो-दो हजार रुपए लेगा, हम खंडवा में ऐसा नहीं चलने देंगे। एआरटीओ का बर्ताव जनप्रतिनिधियों के साथ स्वयं अभद्र रहा। ये सबने देखा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

