प्रसिद्ध बौद्ध धर्मगुरु भदंत ए.बी. ज्ञानेश्वर महास्थवीर का शुक्रवार को मेदांता अस्पताल में तड़के निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार बौद्ध धर्म के अनुसार 10 नवम्बर को कुशीनगर में होगा. उनके निधन का समाचार सुनकर कर दुनियाभर के बौद्ध राष्ट्राध्यक्षों समेत तमाम धर्मावलम्बीयों ने शोक जताया है. वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने और बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी उनके निधन पर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है.
योगी ने कहा कि ‘बौद्ध धर्मगुरु भंते ज्ञानेश्वर जी, बर्मा मंदिर, कुशीनगर के निधन का समाचार सुनकर अत्यंत दुःख हुआ. बौद्ध धर्म के सिद्धांतों के प्रति आजीवन समर्पित भंते ज्ञानेश्वर जी एक प्रसिद्ध संत थे, जिन्होंने अपना सम्पूर्ण जीवन भगवान बुद्ध के ज्ञान और करुणा के प्रसार में समर्पित कर दिया. उनका निधन बौद्ध समाज और समग्र मानवता के लिए एक अपूरणीय क्षति है. बौद्ध धर्मगुरु भंते ज्ञानेश्वर जी की आत्मा की शांति की कामना करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. सभी शोक संतप्त अनुयायियों एवं भक्तों के प्रति हमारी विनम्र संवेदना. ॐ शांति!’
इसे भी पढ़ें : बौद्ध धर्मगुरु ज्ञानेश्वर महास्थवीर का निधन, 10 दिन के लिए कुशीनगर में रखा जाएगा पार्थिव शरीर
वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी उनके निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है. उन्होंन एक पोस्ट साझा कर लिखा कि ‘परमपूज्य बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के धम्मदीक्षा गुरु पूज्य भदन्त चन्द्रमणि महास्थवीर के सुयोग्य उत्तराधिकारी पूज्य भदन्त ज्ञानेश्र महास्थवीर जी, अध्यक्ष, कुशीनगर भिक्खु संघ का लगभग 90 वर्ष की आयु में आज देहावसान हो गया है. देश-विदेश में फैले उनके अनुयायियों में अपार शोक एवं दुःख व्याप्त है. भदन्त ज्ञानेश्वर जी का देहावसान ना केवल बौद्ध जगत के लिए बल्कि मानव समाज के लिए अपूरणीय क्षति है. भदन्त ज्ञानेश्वर महास्थवीर जी का सामाजिक, धार्मिक, शैक्षाणिक और सांकृतिक क्षेत्र में उनका रहा योगदान अनुकरणीय है. मैं अपनी व पार्टी की तरफ से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं.’
बता दें कि भंते ज्ञानेश्वर महास्थवीर कुशीनगर भिक्षु संघ के अध्यक्ष थे. उनका शव कुशीनगर ले जाया जा रहा है. जहां दुनियाभर के बौद्ध धर्मावलंबी आकर 10 नवम्बर तक दर्शन करेंगे. भदंत के अंतिम संस्कार में म्यांमार सहित दुनियाभर के कई राष्ट्राध्यक्षों के शामिल होने की संभावना है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

