आमोद कुमार, भोजपुर। जिले के आरा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को दहला दिया। बेलघाट गांव के पास हथियारबंद अपराधियों ने पिता-पुत्र को गोलियों से भून डाला। मृतकों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के पियनिया गांव निवासी प्रमोद महतो (50 वर्ष) और उनके बेटे प्रियांशु महतो (20 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों मिठाई की दुकान चलाते थे और घर में सगाई की तैयारियां चल रही थीं।

गांव में पसरा मातम

लेकिन खुशियों के बीच यह घटना ऐसी घटी कि गांव में मातम पसर गया। दोनों मृतक शाम को बाजार सामान लेने निकले थे और देर रात घर से करीब 20 किलोमीटर दूर बेलघाट गांव के पास उनकी लाशें सड़क किनारे बरामद हुईं। परिजनों ने बताया कि दोनों से देर रात तक संपर्क नहीं हो सका था। सुबह ग्रामीणों ने सड़क किनारे शव देखकर पुलिस को सूचना दी।

जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को सील कर दिया। एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है ताकि वारदात से जुड़े तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा सकें। आरा एसडीपीओ राज कुमार शाह ने बताया कि “पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है। आपसी रंजिश, लूट या अन्य किसी कारण को लेकर जांच की जा रही है।”
शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।

बेटे की सगाई में जुटा था परिवार

घटना की खबर जैसे ही पियनिया गांव पहुंची, पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल बन गया। प्रमोद महतो गांव में एक ईमानदार और मेहनती व्यक्ति के रूप में जाने जाते थे। प्रियांशु अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रहा था और परिवार उसकी सगाई की तैयारियों में जुटा था। रिश्तेदारों का कहना है कि “जिस बेटे की सगाई की मिठाई बनाने पिता-बेटे निकले थे, आज दोनों की लाशें लौटी हैं।”

राजनीतिक हलचल भी तेज

हाल में मोकामा में हुई हत्या के बाद भोजपुर की इस दोहरी वारदात ने राजनीतिक हलचल भी तेज कर दी है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं और दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।

पुलिस के लिए चुनौती

भोजपुर में हाल के दिनों में अपराध की बढ़ती घटनाओं से पुलिस पर दबाव बढ़ गया है। फिलहाल पुलिस आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मोबाइल लोकेशन के आधार पर सुराग तलाश रही है। एसडीपीओ ने बताया कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- ‘जल उठेगा बिहार…’ दुलारचंद यादव के पोते ने बिहार सरकार और प्रशासन को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम