Dularchand Yadav Murder Case: मोकामा में हुए दुलारचंद यादव की हत्या के बाद से बिहार का राजनीति में सियासी उबाल देखने को मिल रहा है। विपक्षी दल के नेता लगातार बिहार सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, इस मुद्दे पर जन सुराज प्रमुख प्रशांत किशोर का बयान सामने आया है।
घटना पर प्रशांत किशोर का बयान
प्रशांत किशोर ने आज शुक्रवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, जिनकी हत्या हुई है वो आधिकारिक तौर पर जन सुराज में नहीं है। लेकिन वहां के जनसुराज प्रत्याशी के समर्थन में वे लगे रहे हैं। बिहार में जिस जंगलराज की बात होती थी, ये घटना उसी को दर्शाती है। ये प्रशासन और यहां विधि व्यवस्था में लगे लोगों की विफलता है।
कैमरे पर हो मजिस्ट्रेट जांच- वीणा देवी
वहीं, इस हत्याकांड पर राजद उम्मीदवार और बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी का भी बयान सामने आया है। वीणा देवी ने मीडिया से बातचीत में कहा- उनका बड़ा लड़का मेरे साथ ही है। चुनाव अलग है लेकिन इनका मेरे परिवार के साथ अलग रिश्ता है। जैसे ही हमें इस घटना की जानकारी मिली हमने अपना कार्यक्रम बंद कर दिया और घर आ गए। हमारी मांग है कि कैमरे पर मजिस्ट्रेट की जांच होनी चाहिए।
अनंत सिंह पर लग रहा आरोप
गौरतलब है कि कल गुरुवार को मोकामा विधानसभा क्षेत्र में दुलारचंद यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना उस समय हुई, जब मोकामा से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी और जदयू उम्मीदवार अनंत सिंह के काफिले आमने-सामने आ गए। दोनों गुटों के बीच कहासुनी हुई, जो देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। इसी दौरान लाठी-डंडे और पत्थरबाजी की नौबत आ गई। इस टकराव में जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी बाद में मौत हो गई। पीयूष प्रियर्दशी और दुलारचंद के परिजन अनंत सिंह पर हत्या का आरोप लगा रहे हैं। दुलारचंद के पैरों में दो गोलियां भी लगी थी।
ये भी पढ़ें- आरा में डबल मर्डर से सनसनी: सगाई की तैयारी में निकले पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या, पूरे गांव में पसरा मातम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

