SEBI new rules for Nifty Bank: भारतीय शेयर बाजार में आज कुछ ऐसा हुआ जिसने निवेशकों को चौंका दिया. SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के एक नए सर्कुलर ने बैंकिंग सेक्टर के भीतर हलचल मचा दी है. Nifty Bank Index, जो अब तक कुछ बड़े बैंकों के नियंत्रण में था, आने वाले महीनों में पूरी तरह से रीबैलेंस होने जा रहा है. सवाल उठता है, क्या यह बदलाव बैंकिंग सेक्टर में नए विजेताओं को जन्म देगा या पुराने दिग्गजों की पकड़ ढीली कर देगा?
Also Read This: 7,278 करोड़ की बाजी! लेंसकार्ट का IPO निवेशकों को देगा ‘क्लियर विजन’ या करेगा ‘ब्लर’?

नया नियम और बड़ा झटका
SEBI ने अपने नए नियम में इंडेक्स में शामिल शेयरों के वेटेज (Weightage) को लेकर कड़ा कदम उठाया है. अब किसी भी स्टॉक का अधिकतम वेटेज 33% से घटाकर 20% कर दिया गया है. वहीं, इंडेक्स में शामिल शीर्ष तीन शेयरों का कुल वेटेज 62% से घटाकर 45% तक सीमित किया गया है.
इसका सीधा मतलब है, HDFC Bank, ICICI Bank और State Bank of India जैसे दिग्गजों का दबदबा अब धीरे-धीरे कम होगा. इनकी जगह छोटे और सरकारी बैंक इंडेक्स में अपनी पकड़ मजबूत कर सकते हैं.
Also Read This: सुबह की तेजी, दोपहर की मायूसी! लेंसकार्ट IPO की एंट्री, ग्लोबल झटकों से हिला भारतीय बाजार
Nifty Bank पर असर (SEBI new rules for Nifty Bank)
30 सितंबर तक HDFC Bank का वेटेज 28.49%, ICICI Bank का 24.38% और SBI का 9.17% था. अब नए नियम के बाद इनका वेटेज क्रमशः घटाया जाएगा. SEBI ने साफ किया है कि ये एडजस्टमेंट 31 मार्च 2026 तक चार चरणों में पूरे किए जाएंगे, जिनमें पहला चरण दिसंबर 2025 तक लागू होगा.
इस बीच, इंडेक्स में फिलहाल मौजूद 12 बैंकों की संख्या बढ़ाकर कम से कम 14 करनी होगी. यानी अब Yes Bank, Indian Bank, Union Bank of India और Bank of India जैसे स्टॉक्स को भी शामिल किया जा सकता है.
संभावित विजेता कौन?
घरेलू ब्रोकरेज फर्म Nuvama Alternative & Quantitative Research के अनुमान के मुताबिक, अगर ये चार बैंक Nifty Bank में शामिल होते हैं, तो निवेश की बड़ी लहर आएगी.
Yes Bank में $10.77 करोड़, Indian Bank में $7.43 करोड़, Union Bank of India में $6.77 करोड़ और Bank of India में $4.15 करोड़ तक की पूंजी प्रवाह संभव है. यानी आने वाले महीनों में जिन शेयरों को निवेशक अब तक “साइडलाइन” समझते थे, वही मार्केट के नए हीरो बन सकते हैं.
Also Read This: इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने से पहले जान लें इसके 5 बड़े फायदे और 5 नुकसान, नहीं तो पड़ सकता है पछताना
आज का मार्केट मूड (SEBI new rules for Nifty Bank)
आज के कारोबार में निफ्टी बैंक के 12 में से अधिकांश शेयर हरे निशान में रहे. Union Bank of India में 4% से अधिक उछाल आया, जबकि Bank of India, Indian Bank और Yes Bank में 1.5% से 2.5% तक की तेजी दर्ज हुई.
वहीं दूसरी ओर, HDFC Bank, ICICI Bank, AU Bank और Kotak Mahindra Bank जैसे दिग्गज शेयर हल्की गिरावट में रहे. साफ है कि निवेशकों ने आज “नए खिलाड़ियों” पर ज्यादा भरोसा जताया.
SEBI के इस नए सर्कुलर ने एक बात तो साफ कर दी है अब बैंकिंग सेक्टर में “बिग थ्री” का दौर खत्म होने जा रहा है. जो बैंक अब तक इंडेक्स पर हावी थे, उन्हें अपनी जगह बनाए रखने के लिए मजबूती से खेलना होगा. Nifty Bank का अगला चेहरा बदलने वाला है और इस बार खेल सिर्फ नंबरों का नहीं, भरोसे का होगा.
Also Read This: Google Maps में आएगा नया Power Saving Mode, अब लंबी ड्राइव में नहीं खत्म होगी फोन की बैटरी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

