आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा मे थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के गांव पापरी नागर तिराहे के पास एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना में महिला, उसकी सात वर्षीय पुत्री और भांजे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब गिट्टी से भरा ओवरलोड डंपर ट्रक तेज रफ्तार में बाइक सवारों को रौंदता हुआ करीब आधा किलोमीटर तक उन्हें घसीटता चला गया।
मौके पर ही तीनों की हो गई मौत
जानकारी के अनुसार, अखिलेश (18 वर्ष) पुत्र गणपति, निवासी कांकरखेड़ा, अपनी मौसी सुनीता देवी (30 वर्ष) पत्नी रामसेवक, निवासी गांव कऐड़ी थाना मंसुखपुरा, और उसकी सात वर्षीय पुत्री डॉली के साथ बाइक से पिनाहट के भदरौली से गैस कनेक्शन की केवाईसी कराकर वापस गांव लौट रहे थे। इसी दौरान पिनाहट-राजाखेड़ा मार्ग पर पापरी नागर तिराहे के पास पीछे से आ रहे ओवरलोड डंपर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रक बाइक सवारों को रौंदते हुए करीब आधा किलोमीटर तक घसीटता चला गया। हादसे में तीनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
READ MORE: गोसाईगंज में बड़ा हादसा: बेकाबू कार ने बाइक को मारी टक्कर, दो लोगों की मौत
ग्रामीणों ने किया हंगामा
दुर्घटना के बाद आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। गुस्साए लोगों ने डंपर ट्रक में तोड़फोड़ कर दी और सड़क जाम कर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए शवों को उठाने नहीं दिया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

