अनिल मालवीय, सीहोर। मध्य प्रदेश में खाद संकट पर प्रदेश के कृषि मंत्री ने घर-घर खाद पहुंचाने की बात कह दी। एदल सिंह कंषाना ने कहा कि हमारी सरकार बहुत सजग है। यहां एक शब्द भी किसान का आता है, तुरंत हम खाद लेकर उनके घर पहुंचेंगे। कौन सा खाद चाहिए वह भी बताएं, वह भी भेजेंगे।
मंत्री बोले- किसानों को खाद की समस्या नहीं आने देंगे
दरअसल, आज राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने मुख्यालय स्थित आरएके कृषि महाविद्यालय में आयोजित समारोह में नवनिर्मित कन्या छात्रावास भवन और एरोपोनिक्स इकाई का लोकार्पण किया। इस मोके पर किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री एदल सिंह कंषाना ने खाद समस्या को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि ‘हमारी सरकार किसानों की बात पर सजग है। किसानों को खाद की समस्या नहीं आने देंगे, किसान के घर खाद भेजेंगे। जो खाद चाहिए वह खाद भेजेंगे।’
खाद संकट की तस्वीरें आ रही सामने
गौरतलब है कि जिले में अलग-अलग गांवों से इन दिनों खाद संकट की तस्वीरें सामने आ रही हैं। सोसायटियों के सामने खाद की लम्बी कतारें लग रही हैं। किसान खाद के लिए परेशान हो रहे हैं। अब मंत्री ने यह बयान यूं ही दे दिया, या फिर सच में किसानों को आगामी दिनों में राहत मिलती है, यह देखने वाली बात है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

