Lalluram Desk : 1 नवंबर का इतिहास: देश-दुनिया के इतिहास में 1 नवंबर की तारीख कई ऐतिहासिक घटनाओं की साक्षी रही है. आज के दिन मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण हुआ था. मैसूर का नाम बदलकर कर्नाटक किया गया था. इसके अलावा आइए जानते हैं 1 नवंबर को इतिहास के पन्नों में दर्ज कुछ प्रमुख घटनाओं के बारे में— (1 नवंबर का इतिहास)

1755 – पुर्तग़ाल की राजधानी लिस्बन में भूकंप से 50 हजार से अधिक लोगों की मौत.

1765 – ब्रिटेन के उपनिवेशों में स्टैम्प एक्ट लागू किया गया.

1800 – जॉन एडम्स व्हाइट हाउस में रहने वाले अमेरिका के पहले राष्ट्रपति बने.

1858 – भारत का शासन ईस्ट इंडिया कंपनी से ब्रिटेन के शासक के पास चला गया तथा गवर्नर-जनरल की जगह अब वायसराय की नियुक्ति की जाने लगी.

1881 – कलकत्ता में ट्राम सेवा स्यालदाह तथा अर्मेनिया घाट के बीच शुरू हुई.

1913 – स्वतंत्रता सेनानी तारकनाथ दास ने कैलिफोर्निया के सैन फ्रांसिस्को शहर में गदर आंदोलन की शुरुआत की.

1922 – ओटोमन साम्राज्य का अंत कर दिया गया.
उसके सुल्तान महमूद छह को बहिष्कृत कर दिया गया.

1944 – द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटेन की सेना नीदरलैंड के वालचेरेन पहुंची.

1950 – भारत में पहला भाप इंजन चितरंजन रेल कारखाने में बनाया गया.

1952 – जय नारायण ने राजस्थान के मुख्यमंत्री पद को ग्रहण किया.

1954 – फ़्रांसीसी क्षेत्र पांडिचेरी, करिकल, माहे तथा यानोन भारत सरकार को सौंपे गये.

1956 – कर्नाटक, केरल, आंध्र प्रदेश राज्य की स्थापना.
भाषा के आधार पर मध्य प्रदेश राज्य का गठन किया गया.
राजधानी दिल्ली केन्द्र शासित राज्य बना.

1958 – तत्कालीन सोवियत संघ ने परमाणु परीक्षण किया.

1966 – हरियाणा राज्य की स्थापना.

1972 – कांगड़ा ज़िले के तीन ज़िले कांगड़ा, ऊना तथा हमीरपुर बनाए गए.

1973 – मैसूर का नाम बदलकर कर्नाटक किया गया.

1974 – संयुक्त राष्ट्र ने पूर्वी भूमध्यसागरीय देश सायप्रस की स्वतंत्रता को मान्यता दी.

1979 – बोलिविया में सत्ता पर सेना का कब्ज़ा.

1995 – अमेरिकी प्रतिनिधि सभा द्वारा पाकिस्तान को 36.80 करोड़ डॉलर के हथियार देने संबंधी बहुचर्चित ‘ब्राउन संशोधन’ पारित.

1998 – ढाका में दक्षिण अफ़्रीका ने वेस्टवंडीज को हराकर क्रिकेट का विल्स मिनी विश्व कप जीता.

2000 – छत्तीसगढ़ राज्य का गठन हुआ.
अजीत जोगी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बने.

2003 – इराकी छापामारों द्वारा बगदाद के समीप अमेरिकी हेलीकाप्टर पर किये गए हमले में 15 सैनिकों की मृत्यु.

2004 – बेनेट किंग वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के पहले विदेशी कोच बने.

2006 – पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने डोपिंग मामले में गेंदबाज अख़्तर पर दो साल और मुहम्मद आसिफ़ पर एक वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया.

2007 – श्रीलंका की संसद ने देश की जातीय समस्या को सुलझाने के लिए आपातकाल की अवधि बढ़ायी.

2008 – रिजर्व बैंक ने बड़ोदरा से संचालित वित्त कम्पनी मैसर्स एसडीएफसी फाइनेंस लिमिटेड का पंजीकरण रद्द किया.

2010 – चीन ने दस साल में पहली बार जनगणना करने की घोषणा की.

2018 – दिल्ली सरकार ने उच्चतम न्यायालय से कहा कि 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल और 10 साल से ज्यादा पुराने डीजल वाहनों का पंजीकरण खत्म कर दिया है.