रवि रायकवार, दतिया। मध्य प्रदेश के दतिया में किशोर न्याय बोर्ड से एक आरोपी के फरार होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है l 2025 में आरोपी जब नाबालिग था, तब उसने एक युवक की हत्या कर दी थी। इसलिए उसका केस किशोर न्याय बोर्ड में चल रहा है।

हालांकि अब वह बालिग हो चुका हैl ऐसे में बुधवार को आरोपी की पेशी थी और आरोपी के मामले में फैसला भी होना था l आरोपी पर चल रहे हत्या के केस में सभी गवाह आरोपी के विरुद्ध गवाही दे चुके हैं। किशोर न्यायालय में आरोपी को भनक लगी कि आज केस का फैसला हो सकता है और फैसले में उसे सजा सुनाई जा सकती है। 

सजा होने की आशंका के चलते आरोपी नईम खान कोर्ट मुंशी को धक्का देकर फरार हो गया l कोतवाली पुलिस ने आरोपी नईम खान के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है l

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H