UP Weather Today: बारिश के कारण उत्तर प्रदेश का मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। आलम यह है कि कई जिलों में अधिकतम तापमान में 3 से 8 डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। अचानक से पारा गिरने की वजह से सुबह, रात और दिन को भी थोड़ी सिहरन महसूस हो रही है। कुछ जिलों में लोग स्वेटर और शॉल में भी नजर आ रहे है। मौसम विभाग कि माने तो कई जिलों के अधिकतम तापमान में आज थोड़ा उछाल आ सकता है।
हल्की बारिश की संभावना
मौसम केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक (UP Weather Today) आज जौनपुर, मऊ, देवरिया, वाराणसी, सोनभद्र, गाजीपर, मिर्जापुर, आजमगढ़ और बलिया जिलों में थोड़े बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। इस दौरान कहीं-कहीं पर बारिश के छींटे भी पड़ सकते हैं। वहीं पश्चिमी यूपी के कई जिलों में आज सुबह के समय हल्का कोहरा भी नजर आ सकता है। इस दौरान अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम 20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है।
READ MORE: CM योगी के नेतृत्व में UP को मिली वैश्विक सम्मान, यूनेस्को ने लखनऊ को घोषित किया ‘क्रिएटिव सिटी ऑफ गैस्ट्रोनॉमी’
बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी के मौसम वैज्ञानिक कि माने तो एक नया पश्चिमी विक्षोभ अगले 3 नवम्बर को हिमालयी क्षेत्र (UP Weather Today) को प्रभावित कर रहा है। जिसके चलते 4 से 5 दिनों बाद तापमान में और कमी देखने को मिलेगी। आपको बता दें कि शुक्रवार को पूर्वी यूपी के अधिकांश जिलो में बारिश हुई।
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

