Rajasthan News: राजस्थान के कोटा जिले की पीपलदा तहसील के इटावा कस्बे में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर दिया। बच्चों से भरी एक स्कूल वैन और बोलेरो के बीच जोरदार टक्कर के बाद दोनों वाहन पलट गए। वैन में सवार 12 में से दो छात्राओं की मौत हो गई, जबकि सात बच्चों को गंभीर हालत में कोटा रेफर किया गया है। तीन बच्चों का इलाज फिलहाल इटावा अस्पताल में चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, हादसा 132 केवी जीएसएस के पास हुआ जब ‘स्कूल ऑफ जॉय एंड हैप्पीनेस’ के बच्चे इको वैन से स्कूल जा रहे थे। रास्ते में वैन का टायर अचानक फट गया और सामने से आ रही बोलेरो से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चे करीब 20 मीटर दूर जाकर गिरे।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बच्चों को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 4वीं कक्षा की पारुल और 10वीं की तनु नागर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंचे तो माहौल बेहद भावुक हो गया।
डीएसपी शुभम जोशी ने बताया कि घायलों को प्राथमिकता से इलाज के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है। मौके से मिले वीडियो में सड़क पर बच्चों की कॉपियां और किताबें बिखरी पड़ी नजर आईं, जिन्हें स्थानीय लोग समेटते दिखे।
बोलेरो में सवार दो लोगों को भी हल्की चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि वैन का टायर फटते ही ड्राइवर ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।
घटना के बाद यह भी सामने आया कि जिस इको वैन में बच्चे बैठे थे, उसमें क्षमता से अधिक यानी 12 बच्चों को बैठाया गया था। वाहन का रंग भी प्राइवेट ग्रे था, जबकि स्कूल ड्यूटी पर लगी गाड़ियों के लिए पीला रंग और स्कूल वाहन की पहचान अनिवार्य होती है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पढ़ें ये खबरें
- 5000 रुपए वाला रॉबिनहुड : दिल्ली CM के नाम लेटर देकर गरीब लोगों का करवाता था प्राइवेट अस्पताल में फ्री इलाज, गलत स्पेलिंग से पकड़ा गया
- IND W vs SA W World Cup 2025 Final: स्मृति मंधाना ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड, ऐसा कारनामा करने वाली बनीं पहली भारतीय बल्लेबाज
- बेगूसराय में राहुल ने पकड़ी मछली, जीतन राम मांझी ने कसा तंज, तेजप्रताप ने तेजस्वी पर फिर साधा निशाना, मुकेश सहनी बोले, बिहार में बदलाव तय
- कमरे में कपड़े बदल रही थी महिला, तभी घुसकर मैनेजर ने लगाई कुंडी, जान से मारने की धमकी देकर किया दुष्कर्म
- IND W vs SA W World Cup 2025 Final: शैफाली वर्मा ने रचा इतिहास, फाइनल में खेली 87 रनों की शानदार पारी, दो बड़े रिकॉर्ड किये ध्वस्त
