लखनऊ. महानगर में बिना लाइसेंस पालतू कुत्ता रखने वालों पर अब नगर निगम ने सख्त रुख अपनाया है. शुक्रवार सुबह नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर जोन-4 के कई इलाकों में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. ये अभियान लोहिया पार्क, विराट खंड, विशाल खंड और 1090 चौराहे के आसपास संचालित किया गया.

अभियान के दौरान टीम ने एक व्यक्ति को बिना लाइसेंस लेब्राडोर नस्ल का कुत्ता पालने पर पकड़ लिया. नगर निगम ने उस पर 22 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा और जिन लोगों ने अभी तक अपने पालतू जानवरों का लाइसेंस नहीं बनवाया है, उन पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : यूपी में फिर करवट लेगा मौसम, जौनपुर से वाराणसी तक छाएंगे काले बादल, IMD ने किया अलर्ट

नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कहा कि पालतू पशु रखने वालों के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है. इससे शहर में स्वच्छता और सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने में मदद मिलती है. नगर निगम ने लोगों से अपील की है कि वे जल्द से जल्द अपने पालतू कुत्तों का लाइसेंस बनवाएं ताकि जुर्माने से बचा जा सके.