Dhanbad Crime: झरिया (विजय कश्यप)-धनबाद जिले के भौंरा ओपी क्षेत्र के भौंरा सात नंबर उर्दू स्कूल के पास एक बंद आवास से भौंरा पुलिस ने छापामारी कर चार जिंदा बम बरामद किया. पुलिस ने इस मामले में मुईजुद्दीन अंसारी नामक एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. हिरासत में लिए गए युवक से पुलिस यह जानकारी जुटाने में लगी है कि किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तो यह विस्फोटक पदार्थ नहीं रखा गया था.
शक के आधार पर एक व्यक्ति हिरासत में, पूछताछ जारी
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की. प्रारंभिक जांच में पुलिस ने शक के आधार पर स्थानीय निवासी मुईजुद्दीन अंसारी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इन बमों को वहां किसने और किस उद्देश्य से रखा था. पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद पूरे मामले की कड़ी दर कड़ी जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है.
आसपास के बंद पड़े मकानों की भी तलाशी ली
घटना की सूचना मिलते ही जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थानीय पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली और सुरक्षा के दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. फिलहाल इलाके में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो. पुलिस टीम ने आसपास के बंद पड़े मकानों की भी तलाशी ली है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि कहीं और कोई विस्फोटक सामग्री न छिपाई गई हो.
जांच में जुटी पुलिस
जोड़ापोखर सर्किल इंस्पेक्टर आशुतोष कुमार ने कहा कि मामला बड़ा है. इसीलिए इस मुद्दे पर वरीय पुलिस अधिकारी ही ज्यादा जानकारी दे सकते हैं. सिंदरी अंचल के एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने कहा कि अभी छानबीन चल रही है और संबंधित लोगों से पूछताछ चल रही है. इसके बाद ही विशेष जानकारी दी जा सकेगी.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

