दिल्ली. ब्राजील में एक ऐसी घटना का खुलासा हुआ है. जिससे पूरा देश शर्मिंदा है. एक सनकी शख्स ने हवानियत की सारी हदें पार करते हुए 240 औरतों को बंधक बनाकर रखा था औऱ उनके साथ हैवानियत की सारी हदें पार कर दी.
इस शख्स ने 240 महिलाओं को सेक्स स्लेव बना रखा था. उसने इन महिलाओं को जानवरों तक के साथ संबंध बनाने को मजबूर किया था. इस हैवान का नाम रोनी स्केल्ब है.
रोनी ने फेसबुक और वॉट्सऐप पर कई सारी फेक प्रोफाइल्स के जरिये लड़कियों और औरतों से संपर्क बनाया. फिर उनसे कहता था कि अगर वो उसे न्यूड तस्वीरें और वीडियो देंगी तो उसके बदले वो उन्हें 2 लाख रुपए देगा. न्यूड तस्वीरें हासिल करने के बाद रोनी महिलाओं को बैंक ट्रांसफर की फर्जी रसीद भेज देता था. इसके बाद वह महिलाओं को ब्लैकमेल करता था. रोनी ने कई महिलाओं से जबरन सेक्स कॉन्ट्रैक्ट पर सिग्नेचर करवाए थे. कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से वो औरतों के साथ जो चाहे कर सकता है.