Khatu Shyam Ji Darbar: आज देशभर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. हर गली, हर मंदिर और हर भक्त के मन में आज बस एक ही नाम है – “हारे का सहारा खाटू श्याम हमारा, जय खाटू श्याम बाबा”. सुबह से ही जगह-जगह भक्ति गीत, भजन संध्या और झांकी दर्शन के आयोजन हो रहे हैं. आज श्याम मंदिरों में घंटों की आवाजों और “जय श्री श्याम” के नारों से वातावरण गूंज रहा है. हर जगह प्रसाद वितरण, भंडारे और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है.
Also Read This: खाटू श्याम के जन्मोत्सव विशेष: बार्बरीक से श्याम तक, वो वीर जिनकी भक्ति आज भी दिलों पर करती है राज

कहा जाता है कि श्याम बाबा का दरबार जीवितों की अदालत है, जहां बिना बोले भी मन की बात सुन ली जाती है. भक्तों का विश्वास है कि श्याम बाबा के दरबार में जो सच्चे दिल से गुहार लगाता है, उसकी झोली खाली नहीं लौटती. यही अटूट आस्था आज हर भक्त के चेहरे पर झलक रही है.
Khatu Shyam Ji Darbar. धार्मिक मान्यता के अनुसार, महाभारत काल में बर्बरीक के रूप में जन्मे श्याम बाबा ने श्रीकृष्ण को अपना सिर अर्पित किया था. तब श्रीकृष्ण ने उन्हें वरदान दिया कि कलियुग में वे श्याम नाम से पूजे जाएंगे और भक्तों की हर मुराद पूरी करेंगे.
Also Read This: देवउठनी एकादशी 2025: आज जागे भगवान विष्णु! कल होगा तुलसी विवाह, शुरू होंगे सभी शुभ कार्य
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

