हरदोई. जिले में रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक सवार 2 दोस्तों को ठोकर मार दी. हादसा इतना भयानक था कि दोनों की मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

इसे भी पढ़ें- बैग में मिली ‘ब्लैकमनी’: GRP और RPF ने 24 लाख रुपए के साथ युवक को दबोचा, जानिए UP से कहां लेकर जा रहा था इतना पैसा…

बता दें कि घटना हरदोई-सवायजपुर मार्ग पर बिसकुला और समुदा के पास उस वक्त घटी, जब 2 दोस्त बाइक में सवार होकर हरदोई जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार वाहन ने दोनों को रौंद दिया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसा होता देख राहगीरों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई. लोगों ने एंबुलेंस को बुलाकर दोनों को अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया.

इसे भी पढ़ें- साहब मेरा पति… SSP कार्यालय पहुंचकर महिला ने लगाई न्याय की गुहार, बरेली विवाद को लेकर जो कहा…

वहीं दूसरे गंभीर घायल युवक को बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रेफर किया. युवक को अस्पताल लेकर जा ही रहे थे कि रास्ते में उसकी मौत हो गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेज दिया. मृतकों में एक युवक भाजपा नेता का बेटा बताया जा रहा है. मृतकों की पहचान अभय सिंह (18) और मोहित सक्सेना (20) के रूप में हुई है. पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कह रही है.