कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर यातायात पुलिस ने मानवीय उदाहरण पेश किया है। सड़क पार करते वक्त अचानक बेहोश हुए व्यक्ति को पुलिसकर्मियों ने न केवल सीपीआर देकर जीवनदान दिया, बल्कि तत्काल अस्पताल भी पहुंचाया।
दरअसल, घटना चंद्रबदनी चौराहे की है, जहां एक व्यक्ति सड़क पार करते समय अचानक गिरकर बेहोश हो गया। मौके पर मौजूद थाना यातायात झांसी रोड की टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और व्यक्ति को सीपीआर दी, जिससे युवक की सांसें वापस लौटी। पुलिस ने उसे तुरंत पास के रामदास अस्पताल में भर्ती कराया।
जांच में पता चला कि यह व्यक्ति एक्स आर्मी मैन ब्रजराज सिंह हैं, जो दिल्ली के पालम कॉलोनी के रहने वाले हैं। उनकी पत्नी से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि वे मानसिक रूप से कमजोर हैं और कल शाम घर से गाजियाबाद जाने के लिए निकले थे। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि वे ग्वालियर कैसे पहुंचे।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह, एएसपी अनु बेनीवाल और डीएसपी अजीत सिंह चौहान को मामले की सूचना दी गई। जिसके बाद व्यक्ति को बेहतर उपचार के लिए मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस घटना में थाना प्रभारी के.पी.एस. तोमर, आरक्षक नेतराम और आरक्षक कपिल शर्मा की समझदारी और तत्पर कार्रवाई के कारण एक कीमती जान बच सकी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

