ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने शुक्रवार को कहा कि केंद्र ने 2025-26 शैक्षणिक सत्र के लिए राज्य संचालित छह मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों में स्नातकोत्तर (पीजी) के लिए अतिरिक्त 62 सीटों को मंजूरी दी है।
माझी ने कहा कि अतिरिक्त पीजी सीटों की मंजूरी पश्चिमी ओडिशा में चिकित्सा शिक्षा और स्वास्थ्य सेवा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने में एक “महत्वपूर्ण मील का पत्थर” है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा को लिखे पत्र में माझी ने कहा, ‘मैं शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए ओडिशा के छह सरकारी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में 62 पीजी सीटों की मंजूरी देने के लिए आपका और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं।’
उन्होंने कहा, ‘अतिरिक्त पीजी सीटें न केवल चिकित्सा शिक्षण एवं सीखने की गुणवत्ता को बढ़ाएंगी, बल्कि क्षेत्र के लोगों के लिए विशेष स्वास्थ्य सेवा वितरण में भी सुधार करेंगी।’

केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वीआईएमएसएआर-बुर्ला में 15 अतिरिक्त सीटें, कटक में एससीबी मेडिकल कॉलेज में तीन, भुवनेश्वर में पीजीआईएमईआर और कैपिटल अस्पताल में छह, बारीपदा में पीआरएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 20, बालासोर में एफएम मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आठ और बोलांगीर में भीमा भोई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में 10 अतिरिक्त सीटें स्वीकृत की गई हैं।
- भूमि सुधार जन संवाद में विजय सिन्हा का सख्त निर्देश, लटकाओ-भटकाओ वाली संस्कृति अब खत्म होगी
- मुजफ्फरपुर में बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों ने घेरकर सीने में दागी तीन गोलियां, परिजन बोले- पड़ोसी से था विवाद
- यार के साथ अंतिम सफरः बाइक और ट्रैक्टर-ट्रॉली के बीच जोरदार भिड़ंत, नए साल के जश्न की प्लानिंग बनी जानलेवा
- MP में 1 करोड़ 34 लाख की साइबर ठगी: 28 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट रहे रिटायर्ड प्रोफेसर, NGO संचालक समेत 11 आरोपी गिरफ्तार
- चलती कार में महिला से गैंगरेपः दरिंदों ने पीड़िता के चेहरे की हड्डी तोड़ी, आंख और कंधे पर भी गहरे जख्म दिए, 2 घंटे तक जिस्म की भूख मिटाने के बाद सड़क किनारे फेंककर भागे


