National Morning News Brief (नेशनल मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (1 नवंबर सितंबर 2025) की खबरों में आंध्र के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ में 10 मौतें; न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार ममदानी ने पीएम मोदी पर दिया विवादित बयान; मुख्यमंत्री हिमंता बोले- गौरव गोगोई 100% PAK का एजेंट हैं; कनाडा PM कार्नी ने ट्रंप से मांगी माफी प्रमुख रहा।

1. आंध्र के वेंकटेश्वर मंदिर में भगदड़ में 10 मौतें
आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले के काशीबुग्गा स्थित वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में शनिवार को भारी भीड़ के कारण मची भगदड़ में दस श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। हादसे के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई।

2. न्यूयॉर्क मेयर उम्मीदवार ममदानी ने पीएम मोदी पर दिया विवादित बयान
अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी में मेयर पद के लिए चुनाव हो रहा है. इस पद के लिए चुनाव में उतरे डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जोहरान ममदानी ने शुक्रवार 31 अक्टूबर 2025 को एक गुरुद्वारे में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय सरकार और पीएम मोदी अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की नीति अपनाती है. इसके अलावा उन्होंने शहर के मौजूदा मेयर मेयर एरिक एडम्स को लेकर कहा कि उन्होंने शहर को काफी महंगा कर दिया है.

3. मुख्यमंत्री हिमंता बोले- गौरव गोगोई 100% PAK का एजेंट हैं
असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने एक बार फिर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाया है। सरमा ने शनिवार को कहा कि ‘गौरव गोगोई सौ प्रतिशत पाकिस्तान का एजेंट है। उसे बाहरी शक्तियों द्वारा देश में प्लांट किया गया है। मेरे पास इस बात के पुख्ता सबूत हैं। एक मुख्यमंत्री के रूप में मैं ऐसा कह रहा हूं, अगर उनमें साहस है तो वे मेरे खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराएं।’ असम के सीएम पहले भी गौरव पर पाकिस्तान का एजेंट होने का आरोप लगा चुके हैं। जबकि कांग्रेस नेता सरमा के आरोपों को बेबुनियाद और आधारहीन बताकर खारिज करते आए हैं।

4. कनाडा PM कार्नी ने ट्रंप से मांगी माफी
कनाडा और अमेरिका के बीच व्यापारिक तनाव एक बार फिर सुर्खियों में है. कनाडाई प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने शनिवार को स्वीकार किया कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से एक विवादित राजनीतिक विज्ञापन को लेकर माफी मांगी है, जिसकी वजह से ट्रंप नाराज हो गए थे. इसकी वजह एक विज्ञापन था, जिसमें पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन के पुराने भाषण का इस्तेमाल करके टैरिफ के खिलाफ मैसेज दिया गया था. यह विज्ञापन ओंटारियो प्रांत के कंज़र्वेटिव नेता डग फोर्ड द्वारा प्रसारित करवाया गया था, जो खुद को अक्सर ट्रंप जैसा नेता बताते हैं. विज्ञापन में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रोनाल्ड रीगन का एक पुराना बयान दिखाया गया, जिसमें कहा गया था कि “टैरिफ व्यापार युद्ध और आर्थिक तबाही का कारण बनते हैं.”
पढ़े पूरी खबर…
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
सरदार पटेल को श्रद्धांजलि के बाद मंच पर फिसले गुजरात के CM भूपेंद्र पटेलः गुजरात के अहमदाबाद में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सार्वजनिक मंच पर तब भरी फजीहत का सामना करना पड़ा जब वे संतुलन बिगड़ने से गिर पड़े। घटना राष्टीय एकता दिवस के मौके पर आयोजित समारोह की है। सीएम भूपेंद्र पटेल सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करने के बाद मंच से उतर रहे थे। इसी दौरान सीढियों पर गिरे पानी पर उनका पैर फिसला और वह गिर पड़े। यह समारोह ‘लौह पुरुष’ सरदार पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में ‘एकता मार्च’ को हरी झंडी दिखाने से ठीक पहले हो रहा था। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। (पूरी खबर पढ़े)
CM सिद्धारमैया बोले- मोदी सरकार जबरन हिंदी थोप रहीः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्दारमैया ने शनिवार को राज्योत्सव दिवस के मौके पर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र कर्नाटक के साथ सौतेला व्यवहार कर रहा है और कन्नड़ भाषा की अनदेखी करते हुए हिंदी थोपने की कोशिश कर रहा है। सिद्दारमेया ने कहा, “कर्नाटक हर साल 4.5 लाख करोड़ का राजस्व देता है, लेकिन हमें बहुत कम हिस्सा वापस मिलता है। यह राज्य के साथ अन्याय है।” (पूरी खबर पढ़े)
कर्नाटक में प्लास्टिक की बोतलों पर लगा बैनः कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सभी सरकारी विभागों को प्लास्टिक की बोतलें इस्तेमाल न करने का आदेश दिया है। उन्होंने सरकारी दफ्तरों समेत सरकारी कार्यक्रमों में प्लास्टिक बोतलें की जगह इको-फ्रेंडली चीजें इस्तेमाल करने की सलाह दी है। सीएम सिद्धारमैया ने 28 अक्टूबर को नोटिस जारी करते हुए यह ऐलान किया है। उनका कहना है कि राज्य पर्यावरणीय जिम्मेदारी और स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। (पूरी खबर पढ़े)
H-1B वीज़ा नियमों में सख़्ती पर अमेरिकी सांसदों की आपत्तिः अमेरिका में सांसदों के एक समूह ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) से हाल ही में जारी किए गए H-1B वीज़ा से जुड़े नए नियम और शुल्क में की गई बढ़ोतरी को वापस लेने की अपील की है। सांसदों का कहना है कि वीज़ा आवेदन पर लगभग 1 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 83 लाख रुपये) की अतिरिक्त फीस और अन्य प्रतिबंधों से अमेरिका की तकनीकी नेतृत्व क्षमता पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

