CG Weather Update : रायपुर. चक्रवाती तूफान मोंथा के कमजोर होने के बाद बादल छंटने से शहर में लोगों ने राहत महसूस की, मगर रात होने के बाद नवा रायपुर में बारिश हुई. बादल छंटने के बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट आने से ठंड की वापसी होने की उम्मीद है. शनिवार को काफी दिनों बाद निकली चमकीली धूप से लोगों ने राहत महसूस की.


राज्य में अक्टूबर का अंतिम सप्ताह बादलों के साथ बीता. सामान्यतः इस दौरान रात का तापमान 20 डिग्री से नीचे होने की वजह से शहरी इलाकों में ठंड महसूस होने लगती है और आउटर में इसका खासा प्रभाव होने लगता है. इस बार बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती तूफान के प्रभाव से मौसम बदला रहा. दिन में धूप तो तेज नहीं हुई, मगर रात का तापमान भी सामान्य से नीचे नहीं जा पाया. अंतिम दिनों में तो शहर में खंड वर्षा भी हो गई. लगातार तीन से चार दिन तक पर्याप्त धूप नहीं निकलने की वजह से लोग मौसम से उकताने लगे थे. शनिवार को सिस्टम के कमजोर होने के बाद राहत मिली. चमकीली धूप निकलने की वजह से अधिकतम तापमान बढ़कर 30 डिग्री सेल्सियस के पार हो गया. इधर शाम होने के बाद नवा रायपुर के मौसम में थोड़ा बदलाव हुआ और कुछ देर तक बारिश हुई.
रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?
राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रह सकते हैं. अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई गई है.
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दिनों में रात के तापमान में गिरावट आने से ठंड की वापसी होगी. शनिवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान 32.5 डिग्री राजनांदगांव का रिकार्ड का किया गया. वहीं पिछले चौबीस घंटे में पेंड्रा का तापमान 17.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड दर्ज किया गया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें

