Delhi Morning News Brief (दिल्ली मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ): कल (1 नवंबर 2025) की खबरों में दिल्ली सरकार के लोगो की लॉन्चिंग टली; रेखा सरकार ने क्लाउड सीडिंग पर नहीं मानी थी विशेषज्ञों की सलाह; दिल्ली का नाम ‘इंद्रप्रस्थ’ करने की मांग फिर तेज; दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमले का मामला अब सत्र न्यायालय में स्थानांतरित प्रमुख रहा।

1. दिल्ली सरकार के लोगो की लॉन्चिंग टली
दिल्ली राज्य (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली) का ऑफिशियल लोगो एक नवंबर को दिल्ली दिवस (स्थापना दिवस) के अवसर पर जारी करने की घोषणा की गई थी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने इसके एलान के वक्त कहा था कि पहली बार बनाए जा रहे दिल्ली सरकार के इस लोगो से राजधानी की विशिष्ट पहचान बनेगी। यह लोगो एक नए प्रतीक के रूप में स्थापित करेगा। लेकिन अब दिल्ली सरकार ने शनिवार को सरकार का लोगो जारी करने की घोषणा को फिलहाल रोक दिया है।

2. रेखा सरकार ने क्लाउड सीडिंग पर नहीं मानी थी विशेषज्ञों की सलाह
दिल्ली में कृत्रिम बारिश से वायु प्रदूषण से राहत पाने के लिए कराई गई क्लाउड सीडिंग को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। पर्यावरण मंत्रालय ने कहा है कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM), केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) और भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के सर्दियों में दिल्ली में क्लाउड सीडिंग न करने की सलाह देने के बाद भी दिल्ली सरकार ने इस पर 34 करोड़ रुपये खर्च कर दिए। यह सलाह दिसंबर 2024 में राज्यसभा में दी गई थी।

3. दिल्ली का नाम ‘इंद्रप्रस्थ’ करने की मांग फिर तेज
राजधानी दिल्ली को उसके महाभारत कालीन नाम ‘इंद्रप्रस्थ’ से संबोधित किए जाने की मांग फिर जोर पकड़ रही है। चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल(Praveen Khandelwal) ने इस संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह(Amit Shah) को पत्र लिखा है। सांसद ने अपने पत्र में कहा है कि दिल्ली का ऐतिहासिक और सांस्कृतिक आधार महाभारत के समय से जुड़ा हुआ है, जहां पांडवों के द्वारा स्थापित नगर ‘इंद्रप्रस्थ’ के प्रमाण विभिन्न पुरातात्विक और साहित्यिक स्रोतों में मिलते हैं।

4. दिल्ली CM रेखा गुप्ता पर हमले का मामला अब सत्र न्यायालय में स्थानांतरित
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पर अगस्त में हुए हमले के मामले में अब सुनवाई सत्र न्यायालय में होगी। तीस हजारी कोर्ट ने शुक्रवार को इस केस को आगे की कार्यवाही के लिए सत्र न्यायालय को स्थानांतरित कर दिया। अदालत ने कहा कि आरोपित अपराध की प्रकृति ऐसी है कि इसकी सुनवाई सत्र अदालत में ही होनी चाहिए।
कल की कुछ महत्वपूर्ण खबरेंः-
दिल्ली में शराब बिक्री नीति में बड़े बदलाव की तैयारीः दिल्ली में शराब की बिक्री को लेकर बड़ा बदलाव होने की संभावना है। भाजपा की रेखा गुप्ता सरकार जल्द ही नई एक्साइज पॉलिसी लागू कर सकती है। सूत्रों के मुताबिक, प्रस्तावित नीति में शराब की दुकानों को गली-मोहल्लों से हटाकर मुख्य सड़कों या व्यावसायिक क्षेत्रों में शिफ्ट करने की योजना है। इसके अलावा शहर में केवल सरकारी ठेकों के माध्यम से ही शराब की बिक्री की अनुमति देने पर भी विचार किया जा रहा है। नई नीति के तहत शराब की उपलब्धता को नियंत्रित और सुव्यवस्थित करने पर जोर होगा। इसके साथ ही शराब के दामों में भी बदलाव संभव है। (पूरी खबर पढ़े)
चैतन्यानंद की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ीः दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने निजी कॉलेज की छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार चैतन्यानंद सरस्वती की न्यायिक हिरासत 14 दिनों के लिए बढ़ा दी है। शुक्रवार को पिछली हिरासत की अवधि समाप्त होने पर पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जहां ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट अनिमेष कुमार ने यह आदेश दिया। अब आरोपी को 14 नवंबर को दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं, उसकी जमानत याचिका पर सुनवाई 7 नवंबर को सेशंस कोर्ट में निर्धारित है। (पूरी खबर पढ़े)
दिल्ली में 1 नवंबर से लागू हुए दो बड़े बदलावः अगर आप दिल्ली में रहते हैं या दिल्ली आना-जाना करते हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण है। 1 नवंबर से राजधानी में दो बड़े बदलाव लागू कर दिए गए हैं। पहला बदलाव वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए है, वहीं दूसरा साइबर अपराधों पर रोक के लिए। जिनका सीधा असर रोजमर्रा की आवाजाही और सुरक्षा से जुड़ा है। (पूरी खबर पढ़े)
यह भी पढ़ेंः- ‘एक मूर्ख की वजह से देश इतना नुकसान नहीं झेल सकता…,’ किरेन रिजिजू का राहुल गांधी पर करारा वार, बोले- अब हर बिल पास कराएगी सरकार
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

