हरिश्चंद्र शर्मा, ओंकारेश्वर। मां नर्मदा की पवित्र परिक्रमा का पहला ही दिन एक दर्दनाक हादसे की भेंट चढ़ गया। शनिवार सुबह करीब 7:30 बजे ओंकारेश्वर-मोरटक्का सड़क मार्ग पर बंधन गार्डन के पास बाइक सवार ने महाराष्ट्र के श्रद्धालु परिक्रमावासी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अरुण मुरलीधर ताजने (59) निवासी संगमनेर जिला अहिल्या नगर (महाराष्ट्र) की मौके पर ही मृत्यु हो गई।

जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार बाइक ने अरुण ताजने को पीछे से टक्कर मारी। जिससे वे सड़क किनारे काफी दूर जा गिरे। उन्हें तत्काल बड़वाह अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि ह्यूमन (21) पिता हीरालाल, निवासी ज्ञानकुंड आश्रम जिला बालोद और नीलम (20) पिता रतन गंभीर रूप से घायल हुए। दोनों को प्राथमिक इलाज के बाद बड़वाह अस्पताल भेजा गया। जहां से ह्यूमन को इंदौर रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि दोनों युवक सब्जी लेने बड़वाह जा रहे थे।

ये भी पढ़ें: ओंकारेश्वर नर्मदा नदी पंचकोशी यात्रा का 50 वर्ष पूराः हजारों श्रद्धालुओं ने लिया भाग, कार्तिक पूर्णिमा को होगा समाप्त

मृतक अरुण ताजने के साले भाऊसाहब पांडुरंग ने बताया कि अरुण ने शनिवार दोपहर 2 बजे मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा की शुरुआत की थी। वे कृषि उपज मंडी समिति में क्लर्क पद पर कार्यरत थे और दो महीने पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे। उनके परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं, जो सभी विवाहित हैं। परिवार को हादसे की सूचना दे दी गई है। आपको बता दें कि ओंकारेश्वर-मोरटक्का सड़क मार्ग का निर्माण कार्य जारी है, जिसके कारण मार्ग की हालत कई स्थानों पर बेहद खराब है। इसी वजह से इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।

ये भी पढ़ें: MP में नवंबर के पहले हफ्ते में बारिश वाला मौसम: आज 10 जिलों में पानी गिरने की चेतावनी, भोपाल-ग्वालियर में छाए रहेंगे बादल

देवउठनी एकादशी से शुरू हुई लगभग 3300 किलोमीटर लंबी मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा में हजारों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं। परिक्रमा के प्रथम ही दिन इस तरह की दर्दनाक घटना ने श्रद्धालुओं को गहरा आघात पहुंचाया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि परिक्रमा वासियों की सुरक्षा के लिए सड़क किनारे चेतावनी संकेतक, रात्रिकालीन प्रकाश व्यवस्था और यातायात नियंत्रण की समुचित व्यवस्था की जाए। आने वाले दिनों में लाखों श्रद्धालु इसी मार्ग से गुजरेंगे। ऐसे में दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाना बेहद जरूरी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H