CG Morning News : छत्तीसगढ़ के रजत राज्योत्सव में आज सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक आदित्य नारायण प्रमुख आकर्षण के केन्द्र होंगे. उनके द्वारा गीतों की प्रस्तुति रात्रि 9 बजे से दी जाएगी. इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत शाम 6.30 बजे से होगी. सबसे पहले सुनील तिवारी, जयश्री नायर चिन्हारी द गर्ल बैंड, पद्मश्री डोमार सिंह कंवर नाचा दल का कार्यक्रम होगा. इसी प्रकार 3, 4 व 5 नवंबर को भी विभिन्न कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे.


उपमुख्यमंत्री साव का बस्तर दौरा
उपमुख्यमंत्री अरुण साव आज बस्तर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे जगदलपुर में आयोजित राज्योत्सव उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. तय कार्यक्रम के अनुसार उपमुख्यमंत्री अरुण साव सुबह 10:45 बजे नवा रायपुर स्थित निवास से कार द्वारा स्वामी विवेकानंद विमानतल रायपुर के लिए रवाना होंगे. वहां से सुबह 11:15 बजे स्टेट प्लेन से वे जगदलपुर के माँ दंतेश्वरी विमानतल के लिए रवाना होंगे.
दोपहर 12 बजे जगदलपुर पहुंचने के बाद वे सिटी ग्राउंड जाएंगे, जहां छत्तीसगढ़ राज्योत्सव उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. कार्यक्रम के बाद वे दोपहर 1:15 से 2 बजे तक सर्किट हाउस जगदलपुर में रुकेंगे. इसके बाद 2 बजे सर्किट हाउस से माँ दंतेश्वरी विमानतल के लिए रवाना होंगे और 2:15 बजे स्टेट प्लेन से रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 3 बजे रायपुर आगमन के बाद उपमुख्यमंत्री अरुण साव कार द्वारा अपने निवास (एम-6, सेक्टर 24, नवा रायपुर) लौटेंगे.
कांग्रेसियों ने छग महतारी की आरती उतारी
रायपुर. राज्य स्थापना दिवस के मौके पर कांग्रेस ने राजधानी में जश्न मनाया. शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और नेताओं समेत बड़ी तादाद में कार्यकर्ता नगर घड़ी चौक में जुटे. यहां छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा के पास जयघोष के साथ आरती उतारी. इस दौरान दीप जलाकर राज्योत्सव मनाया. कांग्रेस नेताओं ने मिठाइयां भी बांटी. शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे की अगुवाई में पहुंचे कांग्रेसियों ने माल्यार्पण कर प्रतिमा पर गन्ना अर्पित किया. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों दीप जलाकर प्रदेश की समृद्धि और खुशहाली की कामना की. इस दौरान नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सामूहिक रूप से राजगीत अरपा पैरी के धार का गायन भी किया. आम लोगों ने भी वहां रूककर राजगीत गाए. इसी बीच पहुंचे स्थानीय बच्चों ने सुआ नृत्य भी प्रस्तुत किया.
गोंदिया से बरौनी के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन
रायपुर. यात्रियों की सुविधा और उन्हें कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने गोंदिया और बरौनी के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या 08843/08844 गोंदिया-बरौनी-गोंदिया के बीच चार-चार फेरे के लिए संचालित की जाएगी. गाड़ी संख्या व 08843 गोंदिया-बरौनी स्पेशल गोंदिया से 3, 4, 8 और 9 नवंबर 2025 को शाम 5.15 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन डोंगरगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भाटापारा, बिलासपुर, चांपा, रायगढ़ समेत निर्धारित स्टेशनों से होकर अगले दिन शाम 7.20 बजे बरौनी पहुंचेगी. वहीं गाड़ी संख्या 08844 बरौनी-गोंदिया स्पेशल बरौनी से 4, 5, 9 और 10 नवंबर को रात 10.25 बजे चलेगी. यह ट्रेन रास्ते में ठहराव लेते हुए दूसरे दिन रायगढ़ शाम 6 बजे पहुंचेगी.
सूरजपुर में आज से 3 दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के मौके पर सूरजपुर में आज से तीन दिनों तक जिला स्तरीय राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम की शुरुआत महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े करेंगी. प्रशासन ने उत्सव की तैयारियां पूरी कर ली है. पहले दिन लोक नृत्य और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन होगा.
आठ-आठ ओवर के मैच में छत्तीसगढ़ की हार
रायपुर. मुंबई के सचिन तेंदुलकर जिमखाना मैदान में चल रहे बीसीसीआई के अंडर-19 महिला टी-20 क्रिकेट में छत्तीसगढ़ को हैदराबाद ने हरा दिया. बारिश के कारण यह मैच 8-8 ओवर का हुआ. इसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए छत्तीसगढ़ ने 4 विकेट पर 49 रन बनाये. इसमें आकांक्षा रानी ने 19 व अर्चिता मिस्त्री ने 11 रनों का योगदान दिया. जीत के लिए 50 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 5.5 ओवर में 2 विकेट पर 50 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीत लिया.
रायपुर में आज के कार्यक्रम
खाटू श्याम निशान यात्रा
संस्था- श्रीश्याम खाटू भक्त परिवार गुढ़ियारी
स्थान- हनुमान मंदिर गुढ़ियारी से खाटू श्याम मंदिर समता कॉलोनी तक
समय- सुबह 6.30 बजे.
निःशुल्क मॉक इंटरव्यू
पीएससी की मुख्य परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए
संस्था- विकास परिषद रायपुर
स्थान- नूतन स्कूल आरडीए कॉलोनी टिकरापारा
समय- सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक.
बैठक
संस्था – छत्तीसगढ़ी ब्राह्मण समाज केंद्रीय समिति
स्थान- दिवाकर तिवारी के आवास अग्रोहा नगर में
समय शाम 4 बजे से.
दिवाली मिलन
संस्था- ‘युवा’
स्थान- सीएम हाउस के समीप सिविल लाइन स्थित हाउस नंबर 42/292 के द्वितीय तल में
समय- सुबह 9 बजे से.
नगर कीर्तन
संस्था- गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी स्टेशन रोड व अन्य गुरुद्वारे
स्थान- गुरुद्वारा स्टेशन रोड से गुरुद्वारा श्यामनगर तक
समय दोपहर 1.30 बजे.
संगीत संध्या
संस्थाः तराना ग्रुप
स्थान : मायाराम सुरजन हाल
समयः शाम छह बजे से
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
