कुमार इंदर, कटनी/जबलपुर। मध्य प्रदेश के कटनी में सेंट्रल जीएसटी ने छापेमार कार्रवाई की है। दो प्रतिष्ठानों पर दबिश दी गई है। लाखों रुपये की जीएसटी चोरी की आशंका है। बताया जा रहा है कि जांच के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं पाई गई। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है।
सेंट्रल जीएसटी की टीम ने रविवार को कटनी के दो प्रतिष्ठानों पर दबिश दी। कमिश्नर लोकेश कुमार लिल्हारे के नेतृत्व हरिओम ट्रेडर्स और सनराइज सेल्स पर छापा मारा। जहां खरीद-बिक्री अभिलेख, ई-वे बिल, परिवहन दस्तावेज, स्टॉक रजिस्टर और इलेक्ट्रॉनिक डेटा समेत विभिन्न अभिलेखों की जांच की गई।
इस दौरान रिकॉर्ड और वास्तविक भंडार में भारी अंतर मिला। शहर के प्रमुख प्रवेश/निकास प्वाइंट की चेकिंग की गई है। मालवाहक वाहनों की जांच कर दस्तावेजों का मिलान किया गया है। फिलहाल जांच पड़ताल जारी है। जीएसटी की टीम मामले में कई लोगों से पूछताछ कर रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

