Babar Azam Break Virat Kohli Record: टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया है. ये रिकॉर्ड तोड़ा है पाकिस्तान टीम के स्टार बैटर बाबर आजम ने. उन्होंने ऐसा कीर्तिमान बना दिया, जो सालों तक नहीं टूटने वाला.

Babar Azam Break Virat Kohli Record: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार बैटर बाबर आजम इन दिनों सुर्खियों में है. वजह है टी20 टीम में वापसी. पाकिस्तान टीम में करीब एक साल बाद लौटने वाले बाबर आजम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के आखिरी मुकाबाले में जलवा दिखाया. उन्होंने 47 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली. इस पारी के दम पर उन्होंने टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का एक महारिकॉर्ड तोड़ डाला. बाबर ने वो कर दिखाया, जो टी20 क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज नहीं कर पाया था. अब उनके इस नए वर्ल्ड रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले में किसी भी खिलाड़ी को कई साल लग सकते हैं. आइए जानते हैं क्या है ये रिकॉर्ड, जिसके दम पर उन्होंने रिकॉर्डबुक हिला डाली.

बाबर आजम अब टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहला का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ा. कोहली ने 125 मैचों में 39 दफा ये कमाल किया था, जबकि बाबर 40 बार 50 प्लस स्कोर करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 40 के आंकड़े तक दुनिया का कोई भी बैटर नहीं पहुंच पाया था, लेकिन बाबर ने यह कमाल कर दिखाया. इस रिकॉर्ड को टूटने में अब कई साल लग जाएंगे, ऐसा इसलिए क्योंकि जो भी खिलाड़ी टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हैं, उनमें से 3 संन्यास ले चुके हैं.

टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर करने वाले 5 बल्लेबाज

बाबर आजम (पाकिस्तान)– 131 मैचों में 40 बार
विराट कोहली (भारत)– 125 मैचों में 39 बार
रोहित शर्मा (भारत)– 159 मैचों में 37 बार
मोहम्मद रिज़वान (पाकिस्तान)– 106 मैचों में 31 बार
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया)– 110 मैचों में 29 बार

बाबर ने किसके खिलाफ हासिल की ये बड़ी उपलब्धि?

बाबर आजम ने साउथ1 नवंबर की रात लाहौर में खेले गए साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे T20I मैच में यह उपलब्धि हासिल की है. पाकिस्तान ने 139 रनों के टारगेट को 4 विकेट बाकी रहते हुए चेज कर लिया. बाबर ने 47 गेंदों में 9 चौकों की मदद से 68 रनों की पारी खेली. लिहाजा टीम 6 गेंद शेष रहते जीत दर्ज करने में सफल रही. सीरीज का पहला मुकाबला अफ्रीका ने जीता था, जबकि बाद के दो मैच पाकिस्तान ने जीते. इस तरह सीरीज 2-1 से उसके नाम हुई.

कैसा है बाबर आजम का टी20 करियर?

अगर बाबर आजम के टी20 क्रिकेट करियर पर नजर डालें तो उन्होंने 2016 में टी20 डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक 131 मैच खेले, जिनमें 3 शतक और 37 फिफ्टी के दम पर 4302 रन बनाए हैं. वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पूरी दुनिया में सबसे आगे हैं. हाल में उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा था, जिन्होंने इस फॉर्मेट में खेलते हुए 159 मैचों में 4231 रन किए थे.