रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने एक बार फिर सावरकर को लेकर बड़ा बयान दिया है. सीएम ने देश के विभाजन का जिम्मेदार सावरकर को ठहराया है. उन्होंने कहा आज बीजेपी के लोग पानी पी-पी कर पाकिस्तान को गाली दे रहे हैं, लेकिन दो राष्ट्र का प्रस्ताव तो सावरकर ने ही रखा था.
यह पहला मौका है जब किसी सीएम ने सावरकर को देश विभाजन का जिम्मेदार बताया है. गौरतलब है कि इससे पहले सीएम भूपेश ने विधानसभा के भीतर भी सावरकर मुर्दाबाद के नारे लगवाए थे. सीएम ने यह बयान राजीव भवन में आयोजित प्रेसवार्ता में मीडिया से बातचीत के दौरान दिया.
इस दौरान सीएम ने ईवीएम को लेकर एक बार फिर सवाल खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि ईवीएम विश्वसनीय नहीं है. ईवीएम से वोट देते समय पढ़े लिखे लोग भी आशंकित रहते हैं. जब हमें निर्णय करने का मौका मिला तो हम तो मतपत्र से ही चुनाव कराएंगे.
सीएम ने केन्द्र सरकार से किसान सम्मान निधि बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा किसान सम्मान निधि 6 हजार से बढ़ाकर 12 हजार किया जाए और छग में जिन किसानों को सम्मान निधि नहीं मिली है उन्हें दिया जाए.