दिल्ली सरकार ने महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स के लिए ‘पिंक सहेली स्मार्ट कार्ड’ की शुरुआत की है. अब 12 वर्ष से अधिक आयु की बेटियां, बहनें और माताएं डीटीसी और क्लस्टर बसों में निःशुल्क और सहज यात्रा कर सकेंगी.
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि यह पहल दिल्ली में महिलाओं के लिए यात्रा को आसान बनाने, सार्वजनिक परिवहन के उपयोग को बढ़ावा देने और नारी शक्ति को अधिक सुविधाएं और सम्मान देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण हमारी सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए अनेक प्रभावी कदम उठाए गए हैं.
क्या है इस योजना का मकसद?
दरअसल, यह योजना दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) और क्लस्टर बसों में मुफ्त यात्रा प्रदान करने के लिए डिजाइन की गई है. पहले इस योजना को 23 अक्टूबर 2025 यानी भाई दूज पर लॉन्च करने की थी. मगर किसी कारणवश उस समय हो नहीं पाया. 2 नवंबर यानी रविवार को आधिकारिक रूप से इसे लॉन्च किया गया. इस योजना का लाभ केवल दिल्ली वालों को मिलेगा. अन्य राज्यों की महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा.
रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- DTC की ऑफिशियल साइट (dtc.delhi.gov.in) या पिंक सहेली पोर्टल पर लॉगिन करें.
- आवेदन के दौरान नाम, जन्मतिथि, आधार नंबर, पता और मोबाइल नंबर भरना होगा.
- KYC वेरिफिकेशन…आधार कार्ड, वोटर आईडी, राशन कार्ड या जन्म प्रमाणपत्र अपलोड करने होंगे.
- KYC वेरिफिकेशन के बाद कार्ड जारी किया जाएगा.
- केवाईसी के बाद, बैंक कार्ड को आपके पते पर भेजेगा.
- कार्ड प्राप्त होने पर ऑनलाइन ऐक्टिवेट करें.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

