Himansh Kohli’s Birthday: बॉलीवुड एक्टर हिमांश कोहली आज, 3 नवंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं. दिल्ली में जन्मे हिमांश 36 वर्ष के हो गए हैं. अपनी फिल्मों के साथ-साथ, वह अक्सर अपने रिलेशनशिप्स को लेकर चर्चा में रहे हैं. लेकिन जन्मदिन के इस मौके पर हम आपको उनके फ़िल्मी सफर से जुड़े कुछ ऐसे रोचक तथ्य बता रहे हैं, जो उनकी स्टारडम की नींव हैं.

 रेडियो जॉकी से एक्टिंग तक का सफर

हिमांश कोहली ने अपने करियर की शुरुआत मनोरंजन जगत में एक अभिनेता के तौर पर नहीं, बल्कि रेडियो जॉकी (RJ) के रूप में की थी. दिल्ली में एक आरजे के रूप में काम करने के बाद, उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा.

  • टीवी से डेब्यू: हिमांश को पहली बार 2011 में टीवी सीरियल ‘हमसे है लाइफ’ में राघव ओबेरॉय की भूमिका में देखा गया था.
  • बॉलीवुड में एंट्री: उन्हें बड़ा ब्रेक 2014 में दिव्या खोसला कुमार के निर्देशन में बनी फिल्म ‘यारियां’ से मिला, जहां उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई. यह फिल्म यूथ के बीच काफी पॉपुलर हुई और हिमांश रातों-रात चर्चा में आ गए.

 फिल्मों में संघर्ष और सफलता

‘यारियां’ की सफलता के बाद, हिमांश ने कॉमेडी फिल्म ‘स्वीटी वेड्स एनआरआई’ और क्राइम थ्रिलर ‘रांची डायरीज’ जैसी फिल्मों में भी काम किया. हालाँकि, वह अक्सर अपने दमदार अभिनय की बजाय अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे.

हिमांश कोहली की फ़िल्मी जर्नी से जुड़ा एक कम ज्ञात तथ्य यह है कि उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई, यानी मास मीडिया में ग्रेजुएशन, को बीच में ही छोड़ दिया था, ताकि वह अपने अभिनय के सपने को पूरा कर सकें.

 म्यूजिक वीडियो से किया जबरदस्त कमबैक

पिछले कुछ सालों में, हिमांश ने कई सफल म्यूजिक वीडियो में काम करके अपनी लोकप्रियता को बरकरार रखा है. नेहा कक्कड़ के साथ उनका गाना ‘ओ हमसफ़र’ और बाद में ‘तेरा मेरा रिश्ता’ जैसे ट्रैक काफी लोकप्रिय हुए हैं. म्यूजिक वीडियोज़ ने उन्हें एक अभिनेता के तौर पर मजबूत वापसी दी है.

विनी कालरा को बनाया हमसफर

अभिनेता हिमांश कोहली ने पिछले साल 12 नवंबर 2024 को दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में विनी कालरा के साथ सात फेरे लेकर अपनी जिंदगी का एक नया अध्याय शुरू किया है. 

उनकी पत्नी विनी कालरा एक साइंटिस्ट हैं और दोनों की यह शादी परिवारों की सहमति से तय हुई एक अरेंज-कम-लव मैरिज थी, जो बेहद सादगीपूर्ण और निजी समारोह में संपन्न हुई. ‘यारियां’ फेम इस एक्टर ने अपनी शादी को भव्यता से दूर रखते हुए सिर्फ करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में किया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं और इस तरह हिमांश ने अपनी मिस्ट्री गर्ल को दुनिया के सामने पेश किया.