पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को पटना में जोरदार रोड शो कर जनता के बीच अपनी मौजूदगी का एहसास कराया। फूलों से सजी गाड़ी में 2.8 किलोमीटर लंबा रोड शो दिनकर चौक से शुरू हुआ और करीब 40 मिनट तक चला, जो उद्योग भवन पर समाप्त हुआ। इस दौरान प्रधानमंत्री ने हाथ में कमल का फूल उठाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया और जनता के बीच हाजिरी लगाकर उनका उत्साह बढ़ाया।

पीएम मोदी की आरती उतारे

कई लोग अपने घरों की छतों पर खड़े होकर पीएम मोदी की आरती उतारते दिखाई दिए, वहीं कई स्थानों पर फूलों की बारिश करके उनका स्वागत किया गया। सड़क किनारे और गलियों में खड़े लोग लगातार मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे थे, जिससे रोड शो एक तरह के उत्सव में बदल गया।

ये लोग रहे मौजूद

गाड़ी में पीएम मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, सांसद रविशंकर प्रसाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और मंत्री नितिन नवीन, दानापुर से बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव और संजीव चौरसिया भी मौजूद रहे। इस रोड शो का मुख्य उद्देश्य पटना की 14 विधानसभा सीटों में बीजेपी और एनडीए की पकड़ मजबूत करना था।

गुरुद्वारे पहुंचे और वहां मत्था टेका

रोड शो समाप्त होने के बाद प्रधानमंत्री मोदी तख्त श्रीहरिमंदिर साहिब गुरुद्वारे पहुंचे और वहां मत्था टेका। यह कदम सियासी दृष्टि से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इससे मतदाताओं के बीच धार्मिक और सांस्कृतिक संदेश के साथ पार्टी की सुदृढ़ता का संकेत भी गया।

बीजेपी सांसद योगेंद्र चंदोलिया ने रोड शो के दौरान की भीड़ को लेकर कहा कि महिलाएं, बच्चे और युवा लगभग तीन घंटे से वहां रुके हुए थे। लोग रेलिंग पर खड़े होकर प्रधानमंत्री की झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे थे। उन्होंने कहा यह रोड शो साफ दिखाता है कि जनता एनडीए की सरकार के गठन की दिशा में बढ़ रही है। पटना और बिहार की जनता बीजेपी के पक्ष में भारी समर्थन दिखा रही है।

क्या बोले सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य

यूपी के उपमुख्यमंत्री और बिहार चुनाव में भाजपा सह प्रभारी केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सीवान में भाजपा उम्मीदवार विकास जी भारी मतों से जीतेंगे। उन्होंने कहा बिहार में अब वोट विकास के लिए दिए जाते हैं, गुंडाराज और जंगलराज के लिए नहीं। जनता बदलाव चाहती है और तेजस्वी यादव को दोबारा मुख्यमंत्री बनने का सपना साकार नहीं होने दिया जाएगा।

बीजेपी उम्मीदवार ने बताई ये बात

पटना के बांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार और राज्य मंत्री नितिन नबीन ने कहा लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से बाहर आए और प्रधानमंत्री मोदी पर अपना प्यार बरसाया। यह रोड शो एक उत्सव जैसा रहा। पटनावासियों ने अपने प्रिय नेता का स्वागत किया और कमल के प्रतीक पर अपना समर्थन बढ़ाया। यह रोड शो लंबे समय तक लोगों की यादों में रहेगा।