अमनौर। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे सियासी गर्मी भी तेज होती जा रही है। रविवार को सारण जिले के अमनौर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी और मौजूदा विधायक कृष्ण कुमार मंटू के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा में भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने जनसभा को संबोधित किया। सभा में पवन सिंह ने बिना नाम लिए राजद प्रत्याशी खेसारी लाल यादव पर निशाना साधते हुए कहा- जिसकी कथनी और करनी में फर्क हो, वो आगे क्या करेगा, आप खुद समझदार हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले जो कलाकार कहते थे कि उन्हें पवन भैया ने बनाया, फिर कहते हैं निरहुआ ने आगे बढ़ाया, और अब बोलते हैं कि वो खुद अपनी मेहनत से बने हैं – ऐसे लोगों से जनता को सावधान रहना चाहिए।
दिल से रहिए, दिमाग से नहीं- पवन सिंह
पवन सिंह ने जोशीले अंदाज में कहा कि राजनीति में या जीवन में किसी के साथ दिमाग से नहीं, दिल से रहना चाहिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि इस बार भी कमल का फूल खिलाकर भाजपा प्रत्याशी मंटू भाई को भारी मतों से जीत दिलाएं।
अमनौर में उमड़ा जनसैलाब
जब पवन सिंह मंच पर पहुंचे तो मैदान तालियों और नारों से गूंज उठा। हजारों की भीड़ उन्हें देखने और सुनने के लिए उमड़ पड़ी। लोगों में ऐसा उत्साह था कि मैदान से लेकर आसपास की गलियों तक लोगों की भीड़ नजर आई। पवन सिंह ने कहा कि अमनौर में भाजपा सरकार के कार्यों से विकास की रफ्तार बढ़ी है- गांव-गांव में बिजली, सड़क, आवास जैसी योजनाएं पहुंची हैं।
युवाओं से की विशेष अपील
पवन सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार के विकास के लिए जाति-धर्म की राजनीति से ऊपर उठना होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन गांव-गरीब और किसान को सशक्त करने का है, और इस मिशन को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी अब युवाओं पर है।
विकास हमारी पहचान- मंटू
सभा में भाजपा प्रत्याशी कृष्ण कुमार मंटू ने कहा कि अमनौर के विकास को उन्होंने हमेशा प्राथमिकता दी है। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि इस बार भी उन्हें भारी मतों से जीताकर एनडीए की झोली में सीट डालें। पवन सिंह की मौजूदगी ने सभा में जोश भर दिया और उनके लोकप्रिय गीतों पर भीड़ झूम उठी। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। कहा जा सकता है कि पवन सिंह की रैली ने अमनौर के चुनावी माहौल में नई ऊर्जा और जोश भर दिया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

