कुंदन कुमार/पटना। बिहार में आज कौन-कौन से बड़े कार्यक्रम होंगे। कौन सी पार्टी के बड़े नेता प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। इन सभी की जानकारी आप तक हम पहुंचा रहे हैं। वहीं, प्रदेश में आज कहां-कहां कार्यक्रम होंगे, ये सभी जानकारी आप तक हम रोज पहुंचाएंगे, तो प्रदेश की सभी गतिविधियों को जानने के लिए पढ़ते रहे लल्लूराम डॉट कॉम।

शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी में अमित शाह की जनसभा, सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र के मतदाताओं पर बीजेपी की नजर

बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सोमवार राज्य के तीन महत्वपूर्ण जिलों शिवहर, सीतामढ़ी और मधुबनी में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे। शाह की रैलियों को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। माना जा रहा है कि अमित शाह इन जनसभाओं के जरिए सीमांचल और मिथिलांचल क्षेत्र के मतदाताओं को साधने की कोशिश करेंगे। जनसभा के दौरान शाह इन इलाकों में एनडीए के विकास कार्यों और मोदी सरकार की उपलब्धियों को जनता के सामने रखेंगे।

कटिहार और पूर्णिया में पीएम मोदी की जनसभा, एनडीए समर्थित प्रत्याशियों के लिए मांगेंगे वोट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज बिहार के सीमांचल क्षेत्र में दो बड़ी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की पहली सभा कटिहार में और दूसरी पूर्णिया में निर्धारित है। यह इलाका विपक्षी दलों के लिए मजबूत गढ़ माना जाता है, ऐसे में पीएम की मौजूदगी यहां बीजेपी और एनडीए प्रत्याशियों को बड़ा फायदा दिला सकती है। मोदी इन रैलियों में केंद्र सरकार की योजनाओं, विशेष रूप से गरीबों, किसानों और युवाओं के लिए चलाई जा रही नीतियों पर फोकस करेंगे।

गयाजी में बीजेपी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा का भव्य रोड शो, जनता के साथ सीधा संवाद

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (जेपी नड्डा) आज गयाजी में रोड शो करेंगे। यह रोड शो गया शहर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरेगा, जिसमें हजारों कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने की उम्मीद है। नड्डा का यह कार्यक्रम पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि गया और आसपास के क्षेत्र में एनडीए को मजबूत बढ़त दिलाने का लक्ष्य है। रोड शो के दौरान नड्डा जनता से सीधे संवाद भी करेंगे और पार्टी प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाएंगे।

तेजस्वी यादव की ताबड़तोड़ रैली, आज बक्सर, भोजपुर, नालंदा और पटना के मनेर में जनसभा करेंगे संबोधित

नेता प्रतिपक्ष और महागठबंधन में सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव भी ताबड़तोड़ प्रचार में जुटे हुए हैं। तेजस्वी आज सोमवार को चार जिलों में ताबड़तोड़ चुनावी जनसभाएं करेंगे। उनका कार्यक्रम बक्सर, भोजपुर, नालंदा और पटना जिले के मनेर में निर्धारित है। तेजस्वी अपने भाषणों में नीतीश सरकार और बीजेपी पर हमला बोलते हुए बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार के मुद्दों को उठाएंगे। उनकी सभाओं में युवाओं और महिलाओं की बड़ी संख्या में मौजूदगी की संभावना है। तेजस्वी की कोशिश है कि वे विपक्षी गठबंधन के पक्ष में माहौल बना सकें।

योगी आदित्यनाथ की चार जिलों में मेगा रैली, एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में बनाएंगे माहौल

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार के चार जिलों में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। उनका कार्यक्रम दरभंगा के केवटी, छपरा के गड़खा, मुजफ्फरपुर और पटना के दीघा विधानसभा क्षेत्र में तय है। योगी अपने जोशीले अंदाज में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में माहौल बनाएंगे और विपक्ष पर तीखे हमले करेंगे। उनकी सभाओं में भारी भीड़ जुटने की संभावना है। बीजेपी योगी की लोकप्रियता का लाभ उठाकर पूर्वांचल से सटे इन क्षेत्रों में मजबूत पकड़ बनाना चाहती है।

ये भी पढ़ें- कथनी-करनी में फर्क रखने वालों पर पवन सिंह का वार, खेसारी का नाम लिए बिना साधा निशाना, चुनावी सभा में कही कई बात