CG Weather Update : रायपुर. चक्रवाती सिस्टम के दौरान छाए बादलों की वजह से चार डिग्री अधिक हो चुके रात के तापमान में अब गिरावट आने की संभावना है. इसके प्रभाव से हल्की ठंड का अहसास होगा, मगर असर ज्यादा दिन तक नहीं रहेगा. हवा के साथ अरब सागर से नमी आने का दौर जारी है, जिसके कारण मौसम में उतार-चढ़ाव होता रहेगा. पिछले चौबीस घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान पेंड्रा का 17.2 डिग्री रिकार्ड किया गया.

रविवार को बादलों की मात्रा कम होने की वजह से दिन में तेज गर्मी ने अपना असर दिखाया. संभावना है कि आसमान साफ होने की वजह से रात के न्यूनतम तापमान में गिरावट आएगी. हालांकि पारा बहुत कम होने की गुंजाइश नहीं है. अभी शहर में रात का पारा 22.7 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4 डिग्री अधिक है. इसमें आने वाली एक-दो डिग्री की कमी ठंड का अहसास कराएगी. राज्य में ठंड की निरंतरता बनाए रखने के लिए हवा की दिशा उत्तर-पूर्व होना जरूरी है. अभी अरब सागर से नमीयुक्त हवा का प्रवेश हो रहा, जिसकी वजह मौसम में उतार-चढ़ाव रहने की संभावना है. रविवार को प्रदेश में सबसे अधिक तापमान 32.5 डिग्री राजनांदगांव का रिकार्ड किया गया.

रायपुर में आज कैसा रहेगा मौसम ?

मौसम विभाग ने आज राजधानी रायपुर में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. इस दौरान तापमान 23 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.