लखनऊ. भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian women’s cricket team) ने रविवार को महिला विश्व कप 2025 (Womens World Cup 2025 Final) के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर इतिहास रच दिया. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस खिताबी मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार विश्व कप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी है.
सीएम ने इसे ऐतिहासिक विजय बताते हुए विश्व विजेता भारतीय महिला क्रिकेट टीम का हार्दिक अभिनंदन किया. उन्होंने देश वासियों को हृदयतल से बधाई दी. महिला क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए उन्होंने कहा कि आप सभी देश का गौरव हैं. भारत माता की जय.
इसे भी पढ़ें : Womens World Cup 2025 Final: भारत की बेटियों ने रचा इतिहास, फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराया, दुनिया को मिला नया वर्ल्ड चैंपियन
बता दें कि इस ऐतिहासिक जीत में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा को सीरीज़ की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player of the Series) चुना गया, जबकि मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी (Player of the Match) का अवॉर्ड शेफाली वर्मा को मिला. बारिश के कारण देरी से शुरू हुए इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का मौका दिया. भारत ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 298 रन बनाए. जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन बनाकर ढेर हो गई.
भारत ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीता है. इससे पहले टीम 2005 और 2017 में फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन खिताब से चूक गई थी. इस बार कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नया इतिहास रचा. भारत के इस ऐतिहासिक जीत का जश्न स्टेडियम में मौजूद हजारों दर्शकों ने मनाया. वहीं खिलाड़ियों की आंखों में खुशी के आंसू थे और पूरा देश गर्व से झूम उठा.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

