मुंबई के डीवाई स्टेडियम में रविवार को खेले गए महिला वनडे विश्व कप के फाइनल में भारत ने 52 रनों से दक्षिण अफ्रीका को हराकर पहली बार वनडे विश्व कप अपने नाम किया है. ये मुकाबला जीतते ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम को आम जनता से लेकर बॉलीवुड सिलेब्स तक सभी लोग बधाई दे रहे हैं. इसी कड़ी में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने टीम को बधाई दिया है.

अमिताभ बच्चन ने कहा- हम जीत गए…

बता दें कि अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) ने अपने एक्स पर एक ट्वीट करते हुए लिखा- ‘भारत जीत गई और भारतीय महिला क्रिकेट टीम विश्व चैंपियन बन गई. आपने हम सभी देशवासियों को गर्व का अनुभव कराया. बधाई हो.’

Read More – Kantara Chapter 1 Delhi Press Meet : एक्टर Rishab Shetty ने कहा- कांतारा में प्रकृति और इंसान के बीच संघर्ष की कहानी को हमने बड़े पर्दे पर दिखाया, बिना सोए 48 घंटे करते थे काम, अब हमारी नहीं ये आपकी फिल्म …

इस दो महिला क्रिकेटरों ने किया कमाल

महिला वनडे विश्व कप का फाइनल मुकाबला भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल यानी रविवार को खेला गया है. इस मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से मात देकर विश्व कप 2025 अपने नाम कर लिया है. इस मैच में शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. जीत के बाद स्टेडियम में ‘इंडिया, इंडिया’ के नारे गूंज रहे थे.