हेमंत शर्मा, इंदौर। गुजरात के चर्चित दिव्यांग RTI एक्टिविस्ट रसिक भाई की हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को इंदौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम कमलेश सोलंकी बताया जा रहा है, जिसने सुपारी लेकर हत्या की थी।

दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद को दिग्विजय ने बताया बेकसूरः सोशल मीडिया पर लिखा- उसके साथ हो

आरोपी को किया गुजरात पुलिस के हवाले

जानकारी के मुताबिक, गुजरात पुलिस से मिले इनपुट के बाद भंवरकुआ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को इंदौर से पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी को गुजरात पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

पहचान रसिक भाई के रूप में हुई थी

गौरतलब है कि 13 अक्टूबर को गुजरात पुलिस को थराद नर्मदा नहर से एक व्यक्ति का शव मिला था, जिसकी पहचान रसिक भाई के रूप में हुई थी। हत्या के इस मामले में मुख्य आरोपी कमलेश सोलंकी लंबे समय से फरार था।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H