हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश में प्रतिबंध के बाद भी हर्ष फायरिंग जारी है। प्रदेश के किसी न किसी जिले से हर्ष फायर की खबरें आती रहती है। इसी कड़ी में इंदौर शहर में एक बारात में हर्ष फायरिंग के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बड़ी खबरः इंदौर में छिपा था गुजरात हत्याकांड का आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

शादी की बारात में हर्ष फायर करने वाले आरोपी को खजराना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान पृथ्वी सिंह के रूप में हुई है। सोशल मीडिया पर खजराना इलाके से बारात में की जा रही फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

दिल्ली दंगे के आरोपी उमर खालिद को दिग्विजय ने बताया बेकसूरः सोशल मीडिया पर लिखा- उसके साथ हो रहा

वीडियो सामने आने के बाद खजराना थाने में आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया, जिसके बाद वह कान पकड़कर माफी मांगने लगा। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

राहुल गांधी का ‘बम’ मध्यप्रदेश में फुस्स ! कल से शुरू होगा SIR लेकिन अब तक नहीं बने कांग्रेस के बूथ एजेंट

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H