सुरेश पाण्डेय, सिंगरौली। आधुनिक युग में जहां विज्ञान और तकनीक से विकास की राह तय की जा रही है। वहीं मध्य प्रदेश के सीधी-सिंगरौली सांसद डॉ. राजेश मिश्रा ने राष्ट्रीय राजमार्ग NH-39 पर “बाधा निवारक हवन” कर सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। बताया जा रहा है कि सांसद मिश्रा ने यह हवन इसलिए कराया ताकि सड़क निर्माण में कोई विघ्न न आए और कार्य सुचारु रूप से पूरा हो सके।
इस मौके पर मध्य प्रदेश सरकार की मंत्री राधा सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुंदरलाल शाह और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि “जहां श्रद्धा होती है, वहां सफलता अपने आप आती है” हालांकि, अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या सांसद को सचमुच निर्माण कार्य की प्रगति पर भरोसा नहीं रहा ? क्योंकि पूर्व सांसद रीती पाठक के दो कार्यकाल के दौरान भी यह हाईवे कई टेंडरों के बावजूद अधूरा रह गया था।
ये भी पढ़ें: मऊगंज की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था फिर उजागर: प्रसव पीड़िता को ठेले पर पहुंचाया अस्पताल, मुख्य द्वार पर तड़पती रही महिला, नहीं मिला स्ट्रेचर, न डॉक्टर न अटेंडर!
यही वजह है कि अब डॉ. मिश्रा कहीं न कहीं इस डर से जूझते दिख रहे हैं कि कहीं यह सड़क परियोजना फिर अधर में न लटक जाए। स्थानीय लोगों का कहना है कि विकास के लिए यज्ञ और टोटकों की नहीं, बल्कि ईमानदार कार्यशैली और जवाबदेही की जरूरत है। अब देखना यह होगा कि यह “हवन” विकास की राह खोलेगा या फिर राजनीति की धूल में कहीं दब जाएगा।
ये भी पढ़ें: हेडमास्टर के रिटायरमेंट पर रोया पूरा गांव: बिछड़ने के गम में खुद नहीं रोक सके आंसू, देखें Video
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

