Womens World Cup 2025: भारत की महिला टीम ने 52 साल बाद वनडे विश्व कप में अपना पहला खिताब जीतकर इतिहास रचा है. वो तीसरी बार फाइनल में उतरी थी. भारत की बेटियों ने सिर्फ खिताब नहीं जीता बल्कि रिकॉर्ड की बारिश भी. फाइनल में उसने एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया, जिसे तोड़ना आसान नहीं होगा

Womens World Cup 2025: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वह कारनामा कर दिखाया, जिसका इंतज़ार लगभग आधी सदी से किया जा रहा था. 2 नवंबर की रात नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार महिला वनडे विश्व कप अपने नाम किया. टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 299 रनों का टारगेट सेट किया था, जिसका पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका 246 रनों पर सिमट गई. इस तरह भारत ने खिताब जीत लिया. पूरे देश में जीत का जश्न मनाया जा रहा है. इस विश्व कप में टीम इंडिया ने कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े.

टीम इंडिया ने फाइनल में अफ्रीका को मात देकर सिर्फ खिताब नहीं जीता, बल्कि एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. 52 साल के इतिहास में अब तक 13 विश्व कप हुए हैं. इससे पहले जो 12 सीजन हुए थे. उनके फाइनल में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के नाम था. ऑस्ट्रेलिया ने 2022 में 356 रन किए थे, उसी मैच में इंग्लैंड ने 285 रन बना दिए थे. अब टीम इंडिया ने इंग्लैंड का यही रिकॉर्ड तोड़ दिया. अब भारतीय टीम 299 रनों के स्कोर के साथ विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली टीम बन चुकी है. यह एक महारिकॉर्ड है, जो सालों तक नहीं टूटेगा.

विमेंस वर्ल्ड कप फाइनल में सबसे बड़े स्कोर

ऑस्ट्रेलिया- 356/5 (इंग्लैंड के खिलाफ, 2022)
भारत- 298/7 (साउथ अफ्रीका के खिलाफ, 2025)
इंग्लैंड- 285/10 (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 2022)
ऑस्ट्रेलिया- 259/7 (वेस्टइंडीज के खिलाफ, 2013)
इंग्लैंड- 228/7 (भारत के खिलाफ, 2017)

तीसरी बार नहीं चूकी टीम

टीम इंडिया तीसरी दफा फाइनल में पहुंची थी. उसने इससे पहले 2005 और 2017 का फाइनल भी खेला था, लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी. इस बार भारत की बेटियों ने साउथ अफ्रीको को फाइनल में 52 रनों से मात देकर इतिहास रच दिय और पूरे 52 साल बाद ट्रॉफी जीती. यह महिला वनडे विश्व कप का 13 वां एडिशन था. पिछले 12 सीजन के दौरान ऑस्ट्रेलिया ने 7 जबकि इंग्लैंड ने 4 और कीवी टीम ने एक बार ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब टीम इंडिया ने विश्व विजेता टीमों में शामिल हो चुकी है.

वनडे विश्व कप 2025 में ऐसा रहा भारतीय टीम का सफर

वनडे विश्व कप 2025 में टीम इंडिया ने कुल 9 मैच खेले. एक बारिश से धुला था. 4 जीते और 4 हारे. इन 9 मैचों में फाइनल भी शामिल है. लीग स्टेज में इंडियन टीम लगातार 3 मैच हार चुकी है, लेकिन फिर उसने कमबैक किया और इतिहास रच दिया. पहले सेमीफाइनल में 7 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को मात दी, फिर फाइनल में मजबूत अफ्रीका को 52 रनों से हरा दिया.